विवादों में फंसी अर्जुन कपूर-संजय दत्त की फिल्म ‘पानीपत’, बैन करने की मांग उठी, जानें पूरी डिटेल्स

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (15:26 IST)
निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्म ‘पानीपत’ रिलीज हो गई है। मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के साथ फिल्‍म की ठीक-ठाक शुरुआत हुई है। लेकिन अब फिल्म को लेकर राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में प्रदर्शन शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फिल्‍म में भरतपुर के राजा महाराजा सूरजमल को लालची शासक के रूप में दिखाया गया है।
 
फिल्‍म में मराठा पेशवा सदाशिव राव भाऊ, महाराजा सूरजमल से अफगानों के खिलाफ मदद करने के लिए कहते हैं लेकिन सूरजमल बदले में आगरा का किला चाहते हैं। जब उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह सदाशिव को युद्ध में साथ देने से इनकार कर देते हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म को लेकर भरतपुर के जाटों को आपत्ति है। स्‍थानीय लोग निर्देशक आशुतोष गोवारीकर के पुतले जला रहे हैं। उन्‍हें लगता है कि फिल्‍म में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से पेश किया गया है।
 

इस विवाद पर इतिहासकार महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि ‘पानीपत’ फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है जो गलत है, जबकि इस किरदार को इतिहास के अनुसार दर्शाया जाना चाहिए था’।
 
महाराजा सूरजमल के वंशज और राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत के जाट समुदाय में भारी रोष को देखते हुए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, अन्यथा कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।”
 
सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि यह अत्यंत दुख की बात है कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरुष का चित्रण ‘पानीपत' फिल्म में बेहद गलत तरीके से किया गया है।
 
उन्होंने कहा, “मैं महाराजा सूरजमल जाट की 14वीं पीढ़ी से हूं। वास्तविकता यह है कि पेशवा और मराठा जब पानीपत युद्ध हारकर लौट रहे थे तो महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी ने 6 माह तक संपूर्ण मराठा सेना और पेशवाओं को अपने यहां पनाह दी थी। मेरा सरकार से निवेदन है कि एक कमेटी बना दी जाए कि यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर अगर कोई फिल्म बनाई जाती है तो ऐसी मूवी को रिलीज करने से पहले उसके परिवारजनों और समाज से अनुमति ली जाए।”

<

My statement ! @ashokgehlot51 @VasundharaBJP @SachinPilot @SatishPooniaBJP @RamniwasGawriya pic.twitter.com/6rpsyXyN9M

— Vishvendra Singh (@vishvendrabtp) December 8, 2019 >
 
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा, “स्वाभिमानी,निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फ़िल्म निर्माता द्वारा फिल्म पानीपत में किया गया गलत चित्रण निदंनीय है।”

<

स्वाभिमानी,निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फ़िल्म निर्माता द्वारा फ़िल्म पानीपत में किया गया ग़लत चित्रण निदंनीय है।#MaharajaSurajmal #Panipat

— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 8, 2019 >
 
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्विटर पर ‍लिखा, “महाराजा सूरजमल जी हमारे देश का गौरव है उनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिल्म पानीपत में उनके इतिहास के दृश्य के साथ जो छेड़छाड़ की गई है उसको नहीं हटाया गया तो देश की कानून व्यवस्था बिगड़ेगी और इसका अंजाम निर्माता निर्देशकों को भुगतना पड़ेगा।”

<

महाराजा सूरजमल जी हमारे देश का गौरव है उनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिल्म पानीपत में उनके इतिहास के दृश्य के साथ जो छेड़छाड़ की गई है उसको नहीं हटाया गया तो देश की कानून व्यवस्था बिगड़ेगी और इसका अंजाम निर्माता निर्देशकों को भुगतना पड़ेगा !@PrakashJavdekar pic.twitter.com/Bx301qYYZg

— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 8, 2019 >
 
बता दें कि फिल्म ‘पानीपत’ में अर्जुन कपूर, सदाशिव राव भाऊ के किरदार में हैं तो वहीं कृति सैनन उनकी पत्नी पार्वती बाई के रोल में हैं। जबकि संजय दत्त दुर्रानी साम्राज्य के संस्थापक और अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली की भूमिका में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...

सिकंदर के मेकर्स को लगा झटका, एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने दिया जवाब

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज के साथ ही बनाया यह धांसू रिकॉर्ड!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख