बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्मों का रीमेक बन रहा है। अब साल 1971 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म 'आनंद' का रीमेक बनने जा रहा है। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खूब प्यार मिला था।
'आनंद' की रिलीज के 51 साल बाद इसका रीमेक बनने जा रहा है। फिल्म के रीमेक को एन.सी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी और विक्रम खाखर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। खबरों के अनुसार फिल्म की रीमेक स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है।
फिल्म की स्टार कास्ट और शूटिंग को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर को लेकर भी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पोस्ट- कोविड के बाद के समय पर आधारित होगी।
साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म आनंद में राजेश खन्ना ने कैंसर से ग्रस्ति शख्स का किरदार निभाया था, जो मुश्किलों के बावजूद हंस कर जिंदगी गुजारने में भरोसा करता है। वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म में एक डॉक्टर के किरदार में नजर आए थे।
इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार ने लिखा था। फिल्म के डायलॉग्स भी गुलजार ने लिखे थे। यह फिल्म उस दौर की सुपरहिटफिल्मों में से एक थी।