Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकुमार राव और पत्रलेखा के वेडिंग रिसेप्शन के फोटो, सीएम खट्टर ने दिया आशीर्वाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजकुमार राव और पत्रलेखा के वेडिंग रिसेप्शन के फोटो, सीएम खट्टर ने दिया आशीर्वाद
, मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (11:41 IST)
राजकुमार राव और पत्रलेखा के शादी के रिसेप्शन की फोटो ऑनलाइन आ गई है। इसमें बॉलीवुड हस्तियां नजर नहीं आ रही हैं लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं। इसे उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया गया। पोस्ट के कैप्शन में सीएम खट्टर ने लिखा-  चंडीगढ़ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। राजकुमार और पत्रलेखा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी के फोटो शेयर किए। 

webdunia
Photo : Instagram
 
राजकुमार और पत्रलेखा ने पंजाब के चंडीगढ़ शहर में सात फेरे लिए। उन्होंने एक लग्जरी होटल में शादी की। राजकुमार राव और पत्रलेखा की सगाई इसी होटल में 13 नवंबर को हुई थी। इंगेजमेंट सेरेमनी में दोनों के परिवार के लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से कुछ दोस्त भी शामिल हुए। राजकुमार राव और पत्रलेखा, जो एक दशक से अधिक समय से साथ हैं और फिल्म सिटीलाइट्स में सह-अभिनय कर चुके हैं। करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब राजकुमार और पत्रलेखा अपने रिश्ते को अगले मुकाम पर ले गए। 

webdunia
 
बीते दिनों पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने और राजकुमार के बीच खूबसूरत रिश्तों का जिक्र किया था। इस ओपन लेटर में पत्रलेखा ने लिखा था कि मैंने पहली बार फिल्म लव सेक्स और धोखा में राजकुमार राव को देखा तो मुझे लगा कि ये अजीब सा शख्स है।
 
उन्होंने लिखा था, वहीं दूसरी ओर जब राजकुमार राव ने मुझे एक एड फिल्म में देखा तो तभी उन्होंने सोच लिया था कि मैं इससे ही शादी करूंगा। जब हम साथ काम करने लगे तो यह जादू की तरह था। काम को लेकर उनका पैशन देखकर मैं उनका और ज्यादा सम्मान करने लगी।
 
हम अपने काम को लेकर बात करते थे। सिनेमा के प्यार को लेकर, पैशन…मैंने उन्हें संघर्ष करते देखा है, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी है। हमारी लव स्टोरी दूसरी लव स्टोरी जैसी नहीं थी। हम कभी डेट पर नहीं गए, कभी फिल्में देखने नहीं गए और ना ही लॉन्ग ड्राइव पर। हम अपने-अपने घरों में बैठे होते थे।
 
पत्रलेखा ने बताया था कि एक बार की बात है वो एयरपोर्ट पर मिलने के लिए जूहू से दौड़ते हुए आए थे। यहां तक कि जब हम बहुत ज्यादा कमाते नहीं थे तो उन्होंने मुझे काफी महंगा बैग गिफ्ट किया। कुछ साल बाद जब मैं लंदन गई तो वहां उसे किसी ने चुरा लिया। मुझे एहसास हुआ कि वो बैग उन्होंने तब खरीदा जब उनके पास बहुत पैसे नहीं थे। कुछ साल बाद मेरे होटल में बिल्कुल वैसा ही बैग रखा था। मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी लकी हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंटी और बबली 2 क्यों नहीं की अभिषेक बच्चन ने