राजकुमार राव की वजह से रुका अदनान सामी का म्यूजिकल कमबैक!

WD Entertainment Desk
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:06 IST)
Adnan Sami comeback : बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी बीते काफी समय से गायब है। लेकिन वह 9 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा था कि वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला' वीडियो से म्यूजिकल कमबैक करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि राजकुमार राव की वजह से अदनान सामी का कमबैक नहीं हो पाया। सिंगर ने फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में एक गाने को अपनी आवाज दी थी। लेकिन फिल्म से अदनान सामी की आवाज को हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार ने निजी चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें पार्श्व गायक के रूप में बदलने के लिए दबाव डाला था। 
 
खबरों के अनुसार राजकुमार ने अदनान की आवाज को रिप्लेस करने के लिए कहा। राजकुमार का मानना था कि अदनान का गाया गाना लिप सिंक करने में ठीक नहीं बैठ रहा था। अदनान की आवाज ज्यादा ही स्ट्रॉन्ग है इस पर एक्टर के एक्सप्रेशन ठीन नहीं बैठेंगे।  अदनान सामी को टी-सीरीज म्यूजिक लेबल और निर्देशक जोड़ी सचिन-जिगर ने नौ साल के अंतराल के बाद एक रोमांटिक गाने के लिए अपनी आवाज देने के लिए संपर्क किया था। 
 
खबरों के मुताबिक गाने की धुन और भूषण कुमार के साथ अपने बेहद करीबी रिश्ते को देखते हुए अदनान सामी ने भी तुरंत सहमति जताई। हालांकि राजकुमार पहले ही इस गाने को दूसरे सिंगर की गाई आवाज में फिल्मा चुके थे। इसलिए उन्होंने इसे दोबारा बनाने से मना कर दिया। 
 
टीम के कई बार मनाने के बावजूद कि गाने को फिर से फिल्मा लिया जाएगा, राजकुमार नहीं माने। उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर से ओरिजिनल सिंगर के ही गाने को रखने की डिमांड की। हालांकि अदनान सामी भी तब तक गाना गा चुके थे, जिसे टीम ने पसंद भी किया। 
 
बता दें कि राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित 'विक्की विद्या का वो वाला' वीडियो 1990 के दशक की कहानी पर आधारित है। फिल्म का संगीत सचिन और जिगर ने दिया है। यह पारिवारिक ड्रामा 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

द बंगाल फाइल्स की रिलीज़ पर विक्टर बनर्जी का बड़ा बयान, राष्ट्रपति से की शांतिपूर्ण स्क्रीनिंग की मांग

बंदर में बॉबी देओल की परफॉर्मेंस के कायल हुए अनुराग कश्यप, बोले- रोल को बेहद बेखौफ होकर निभाया...

केके को नहीं पसंद था शादियों में गाना, ठुकराए थे करोड़ों के ऑफर्स

क्या गोविंदा से तलाक के लिए सुनीता आहूजा ने कोर्ट में दी अर्जी? एक्टर के वकील ने खोला राज

खूबसूरती के चलते गौहर खान के हाथ से निकल गई थी यह सुपरहिट फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख