Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने जा रहे राकेश बेदी, निभाएंगे यह किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनने जा रहे राकेश बेदी, निभाएंगे यह किरदार
, रविवार, 16 अगस्त 2020 (17:35 IST)
Photo : Twitter
सब टीवी का सुपरहिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद से ही इस टीवी शो की स्टारकास्ट में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। शो को अंजली भाभी (नेहा मेहता) और मिस्टर सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) अलविदा कह चुके हैं। जिसके बाद अब शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है।

 
खबरों की माने तो श्रीमान श्रीमती, ये जो है जिंदगी, जबान संभाल के जैसे धारावाहिकों का हिस्सा रहे वरिष्ठ एक्टर राकेश बेदी की शो में एंट्री होने वाली है। राकेश बेदी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता के बॉस का किरदार निभाने जा रहे हैं। इससे पहले ये रोल टीवी एक्टर साहिल लोढ़ा निभाते थे।
 
webdunia
बताया जा रहा है कि राकेश ने इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है और वे जल्द ही इस शो में नजर आएंगे। ये एक कैमियो रोल होगा और वे इस शो में कुछ एपिसोड्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राकेश बेदी ने बताया, ये एक मजेदार किरदार है। 12 साल पहले भी मुझे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने का ऑफर मिला था। उस दौरान बात नहीं बन पाई लेकिन अब कोरोना लॉकडाउन के बाद जब फिर से शूटिंग शुरु की गई तो मेकर्स ने इस रोल के लिए मुझे अप्रोच किया।
 
राकेश बेदी ने कहा, मेरा किरदार हमेशा से ही सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रहा है। ऐसे में मुझे इस किरदार को निभाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
 
गौरतलब है कि सब टीवी का सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं। यही वजह है जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में छाया रहता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर छाई श्वेता तिवारी की बेटी पलक की ग्लैमरस तस्वीरें