ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- दिल्ली जाने से किया था मना

Webdunia
रविवार, 3 मई 2020 (16:38 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। ऋषि कपूर के जाने के बाद स्टार्स पुरानी बातें शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। ऋषि कपूर के निधन से उनके खास दोस्त राकेश रोशन भी काफी दुखी हैं। ऋषि कपूर के निधन पर राकेश रोशन बुरी तरह टूट गए हैं। उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि ऋषि कपूर ने उनकी बात नहीं मानी।

 
खबरों के अनुसार राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऋषि कपूर को सलाह दी थी कि उन्हें दिल्ली में शादी में नहीं जाना चाहिए, उन्हें इंफेक्शन हो सकता है। बता दें कि फरवरी में ऋषि कपूर एक शादी समारोह में दिल्ली गए थे और यहां तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाना पड़ा था।
 
राकेश रोशन ने कहा, 'हम दोनों को कैंसर था, हालांकि अलग-अलग तरह का था। मुझे पता है कि हम दोनों इंफेक्शन प्रोन हैं। इसलिए जब चिंटू ने मुझे फरवरी में एक शादी में दिल्ली जाने के प्लान के बारे में बताया तो मैंने उसे ऐसा ना करने की सलाह दी। लेकिन वो फिर भी चले गए और वहां से दिक्कत शुरू हो गई।
 
जब मैं चिंटू से मिला तो उसने स्वीकार किया कि उसे मेरी बात माननी चाहिए और उसने दिल्ली जाकर गलती की। राकेश रोशन ने बताया कि वो अपने दोस्त के बिना काफी अकेले हो गए हैं। ऋषि 3 हफ्तों से अस्पताल में थे। मैं जानता था कि आखिरी शाम से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी, लेकिन मैं क्या कर सकता था? हम ऐसे निराशाजनक समय में जी रहे हैं। 

ALSO READ: ऋषि कपूर के निधन के 2 दिन बाद मुंबई पहुंचीं बेटी रिद्धिमा
 
मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या कहना है, लेकिन मुझे आपको बताना होगा कि मैं आज अकेला महसूस कर रहा हूं। बहुत सारी यादें हैं और वो सभी सामने आ रही हैं।
 
राकेश रोशन के मुताबिक उन्हें रणबीर कपूर से ही ऋषि कपूर के निधन की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, 'जब मैं सुबह सोकर उठा तो मेरे फोन पर एक दोस्त का मैसेज था, वो ऋषि कपूर की तबीयत के बारे में पूछ रहा था, कि वो ठीक हैं या नहीं। ये जानने के लिए मैंने रणधीर कपूर को कॉल किया और उनका नंबर बिजी जा रहा था।
 
तभी मेरा दिल घबराने लगा और मुझे एहसास हो गया कि कुछ गलत हुआ है। फिर मैंने रणबीर कपूर को कॉल किया। जब उसने मुझे ऋषि कपूर के निधन के बारे में बताया तो मैं खुद को संभाल नहीं पाया और फोन पर ही रोने लगा। बजाय इसके कि मैं रणबीर कपूर को संभालूं,उसने मुझे संभाला और समझाया। वो अपने पिता के लिए एक मजबूत पिलर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो में आएगा लीप, दिखेगी संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर द केरल स्टोरी का होने जा रहा टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने पर आमिर खान ने जाहिर की खुशी, बोले- एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख