राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर विवादित ट्वीट करके फंसे राम गोपाल वर्मा, शिकायत दर्ज

Webdunia
शनिवार, 25 जून 2022 (11:42 IST)
बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस वजह से वह कई बार मुश्किलों में फंस जाते हैं। हाल ही में राम गोपाल ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसकी वजह से वह मुश्किल में फंस गए हैं।

 
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, 'अगर द्रौपदी राष्ट्रपति है तो पांडव कौन हैं? इससे भी अधिक महत्वपूर्ण कौरव कौन हैं?' राम गोपाल के इस ट्वीट पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेताओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। 
 
भाजपा के नेताओं गुडूर रेड्डी और टी. नंदेश्वर गौड़ ने, हैदराबाद के पुलिस स्टेशन में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी की है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही एक क्रिमिनल केस फाइल करेंगे।
 
पुलिस इंस्पेक्टर बी. प्रसाद राव ने वर्मा के खिलाफ हुई शिकायत के बारे में बताया, हमें शिकायत मिली है और इसे कानूनी सलाह के लिए भेज दिया गया है। कानूनी सलाह मिलने के बाद, हम वर्मा पर एस.सी./एस.टी एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज करेंगे।
 
वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, यह पुरी ईमानदारी से विडंबना के तौर पर कहा गया है और इसका कोई अन्य मकसद नहीं है। द्रौपदी महाभारत में मेरा फेवरेट किरदार है लेकिन चूंकि यह नाम बहुत रेयर है, मुझे इससे जुड़े किरदार याद आ गए और मैंने यही जताया। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अप्रैल के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का फुल डोज, ये फिल्में और सीरीज हो रहीं रिलीज

रिलीज के चंद दिनों पहले पोस्टपोन होगी फुले, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

सैफ अली खान केस में पुलिस ने दायर की 1000 पेज की चार्जशीट, आरोपी के खिलाफ कई अहम सबूत

ओडेला 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बुरी शक्तियों से लड़ती दिखीं तमन्ना भाटिया

सनी लियोनी-डेनियल वेबर ने शगुन के पैसों से दिया था रिसेप्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख