पद्मावत का बवाल तो लंबे समय से चल रहा है और ना जाने यह कब खत्म होगा। लेकिन राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' ने जो बवाल मचाया है वो भी कम नहीं है। आरजीवी की फिल्म 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज़ होने वाली है।
देश भर में पद्मावत के साथ इसे लेकर भी विरोध हो रहा है। कई जगह हंगामे हो रहे हैं। इसे लेकर रामू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डालते हुए कहा था कि मैं अपने इमेजिनरी विरोधियों को मारते हुए। इसमें रामू कई लोगों को मार रहे हैं।
अब राम गोपाल का दावा है कि उनकी फिल्म की स्टार मिया माल्कोवा ने इतने कम समय में ही पीएम मोदी से आगे निकल गई हैं। उन्होंने बताया कि मिया को पीएम से ज़्यादा सर्च किया गया है। रामू ने गूगल स्टैटिक का रिजल्ट ट्वीट किया है।
साथ ही पद्मावत के टक्कर में यह फिल्म रिलीज़ करने पर उनका कहना है कि दीपिका और मिया में से उम्मीद है कि बेस्ट एक्ट्रेस ही हिट हो।
रामू का फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर कहना है कि इंटरनेट पर लाखों एडल्ट वीडियो पड़े हैं लेकिन इस फिल्म का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि ये मैंने बनाई है। पद्मावत एक हिस्टॉरिकल कॉन्ट्रोवर्सी है। वहीं 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' एक सोशल कॉन्ट्रोवर्सी है।