Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आपको भी मिला है रणबीर-आलिया का वेडिंग कार्ड?

हमें फॉलो करें क्या आपको भी मिला है रणबीर-आलिया का वेडिंग कार्ड?
, बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (06:48 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वेडिंग कार्ड खूब धूम मचा रहा है। ये साधारण लोगों की शादी का कार्ड नहीं है बल्कि खास लोगों का है। वो भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट। 
 
सभी जानते हैं कि आलिया और रणबीर का रोमांस इन दिनों सुर्खियों में है इसलिए किसी ने उनका शादी का कार्ड ही बना डाला और सोशल मीडिया पर डाल दिया। 

webdunia

 
शादी की तारीख डाली है 22 जनवरी 2020 और स्थान है उमैद भवन पैलेस जोधपुर। दुल्हा दुल्हन के नाम है। उनके मां-बाप का भी नाम है, लेकिन कार्ड बनाने वाला गलती कर गया। 
 
एक तो आलिया की स्पैलिंग ही गलत लिख दी है। आलिया अंग्रेजी में अपना नाम Alia लिखती हैं, लेकिन कार्ड में Aliya छपा हुआ है। आलिया के पिता महेश भट्ट हैं जबकि कार्ड में उनके पिता का नाम मुकेश भट्ट है जो कि आलिया के चाचा है।


 
पकड़ने वालों ने यह गलती पकड़ ली और समझ में आ गया कि यह फेक कार्ड है। उम्मीद है कि जल्दी ही आलिया-रणबीर की शादी का असली कार्ड देखने को मिलेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह चुटकुला दिनभर हंसाएगा : मर्द शादी के बाद भी विद्यार्थी ही रहता है...