Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणबीर कपूर ने अनुभव सिंह बस्सी को बताया अपना 'दोस्त'

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणबीर कपूर ने अनुभव सिंह बस्सी को बताया अपना 'दोस्त'

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (15:09 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके अलावा फिल्म के दूसरे गाने में रणबीर कपूर और अनुभव बस्सी के ब्रोमांस को भी सभी पसंद कर रहें है। 

 
लेकिन क्या आप जानते है कि रणबीर और अनुभव के बीच की ये ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री सेट्स पर भी देखने मिली। फिल्म के सेट्स पर जब रणबीर और अनुभव मिले तो एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया। जब मज़ेदार अनुभव सिंह बस्सी आकर्षक रणबीर कपूर से मिलते हैं, तो आप सभी बेहतरीन सौहार्द की उम्मीद कर सकते हैं। और ठीक ऐसा ही ऑन-स्क्रीन और तू झूठी मैं मक्कार के सेट पर हुआ जब उन दोनों की मुलाकात हुई।
 
हाल ही में लॉन्च हुए 'तू झूठी मैं मक्कार' के ट्रेलर और 'प्यार होता कई बार है' गाने में दोनों के ब्रोमांस की झलक नजर आई है, लेकिन यह तो सिर्फ शुरूआत है। सोर्स ने बताया कि रणबीर और अनुभव ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। 
 
फिल्म में अनुभव बस्सी, रणबीर के बचपन के दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। रणबीर और अनुभव ऑफ कैमरा एक दूसरे के फैन हैं और एक दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच का ये रिश्ता और भी मजबूत हो गया और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए।
 
रणबीर कपूर ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में अनुभव के साथ अपने बॉन्ड पर बात की। उन्होंने कहा, बस्सी एक बेहतरीन इंसान हैं। वह एक एंटरटेनिंग स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और वह जिस तरह से रियल लाइफ घटनाओं के बारे में अपने एक्ट्स में लिखते हैं वह मुझे बहुत पसंद है, यह बहुत मज़ेदार और प्यारा होता है। इसलिए हम सभी बस्सी से प्यार करते हैं। वह वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं और मैं उन्हें अपना दोस्त कह सकता हूं।
 
तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' का ट्रेलर रिलीज पारिवारिक भावनात्मक संबंधों का दिखा अद्भुत मेल