शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' 2019 की अब तक सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल कर सभी को चौंका दिया। फिल्म के रिलीज के पूर्व किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इस कदर पसंद की जाएगी।
फिल्म की आलोचना भी खूब हुई। इसे नारी विरोधी बताया गया और फिल्म को लेकर खासी चर्चा भी हुई। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भी मैदान संभालते हुए इंटरव्यू दिए और अपनी फिल्म का बचाव किया।
कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है जिसे संदीप ने ही निर्देशित किया था। हिंदी फिल्म वे अर्जुन कपूर के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन अर्जुन ने दूसरी फिल्म चुन ली और एक हिट फिल्म उनके हाथ से निकल गई।
संदीप रेड्डी अपनी हिंदी फिल्म की कामयाबी से बेहद खुश हैं क्योंकि यह फिल्म हिंदी में होने के कारण ज्यादा दर्शकों तक पहुंची है। फिल्म 29 दिनों में 267.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से कर चुकी है।
संदीप अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। पिछले दिनों रणबीर कपूर से उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद से चर्चा है कि वे रणबीर कपूर को लेकर अपनी अगली हिंदी फिल्म प्लान कर रहे हैं।
बॉलीवुड के एक सूत्र ने बताया- 'हां, रणबीर और संदीप की मुलाकात हुई है। उन्होंने स्क्रिप्ट को लेकर बात की है। रणबीर भी संदीप के साथ फिल्म करने के लिए उत्सुक हैं। अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन प्लानिंग चल रही है। यदि सभी चीजें सही होती हैं तो दोनों साथ में फिल्म कर सकते हैं।'
रणबीर और संदीप की फिल्म यदि बनती है तो दर्शकों को इस फिल्म को लेकर उत्सुकता होना स्वाभाविक है। वैसे भी संदीप कह चुके हैं कि उनकी अगली फिल्म 'कबीर सिंह' से भी बढ़ कर आक्रामक और बोल्ड होगी।