Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

रणबीर कपूर की 'शमशेरा' की कैसी है बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग?

Advertiesment
हमें फॉलो करें शमशेरा
, शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (16:26 IST)
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' की एडवांस बुकिंग रिलीज के 6 दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन रिस्पांस ठंडा रहा जिसके आधार पर उन लोगों को झटका लगा जो रिलीज के पहले ही फिल्म की बढ़-चढ़ कर तारीफ कर रहे थे। यश राज फिल्म्स की मूवी, रणबीर कपूर जैसा स्टार, बड़ा कैनवास के कारण फिल्म को अच्छी शुरुआत करनी थी, लेकिन फिल्म की ओपनिंग बेहद कमजोर रही। 
 
मल्टीप्लेक्स में सुबह से ही शो शुरू कर दिए गए, लेकिन इनमें वैसी भीड़ नजर नहीं आई जैसी की उम्मीद थी। कुछ शहरों में तो सुबह के शो में दर्शकों की संख्या उंगली पर गिनने लायक थी। 
 
दूसरी ओर कुछ शहरों और सिनेमाघरों से यह भी खबर है कि दर्शकों के अभाव में शो रद्द कर दिए गए हैं। ये रणबीर कपूर जैसे सितारे के लिए झटका देने वाली खबर है। 
इतने बड़े बजट की फिल्म का पहला शो ही दर्शकों के अभाव में रद्द हो जाता है तो इसका गहरा असर फिल्म के व्यवसाय पर पड़ने वाला है। रिलीज के पहले ही दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है। 
 
दोपहर और शाम के दर्शकों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन ये उत्साहजनक नहीं है। फिल्म की रिपोर्ट भी नकारात्मक आई है इससे पहले ही दिन फिल्म की शुरुआत बिगड़ गई है। वेट एंड वॉच नीति पर चलने वाले दर्शक भी अब शायद फिल्म से दूरी बना ले। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शमशेरा फिल्म समीक्षा: करम से डकैत, धरम से आज़ाद और दर्शकों के लिए सिरदर्द