Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 23 April 2025
webdunia

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranbir Kapoor

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 23 जनवरी 2023 (14:49 IST)
निर्देशक लव रंजन की मोस्टअवेटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन देखने को मिल रहे हैं। 

 
फिल्म का ट्रेलर मस्ती से भरपूर नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर कहते हैं, आज कल रिलेशनशिप में घुसना आसान है, लेकिन उससे निकलना मुश्किल। रिश्ता जोड़ना आसान है, लेकिन तोड़ना मुश्किल है। 
 
ट्रेलर में रणबीर और श्रद्धा एक-दूसरे के साथ टाइम पास करते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद इस रिश्ते से निकल पाना दोनों के लिए मुश्‍किल हो जाता है। श्रद्धा कपूर इस पॉइंट पर रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप करना चाहती है कि लड़की को सब अच्छा समझे और लड़के में कमी ढूंढे।
 
फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक-दूसरे के साथ कोजी और रोमांटिक होते भी दिखाई देते हैं। ट्रेलर में काफी खूबसूरत लोकेशन दिखाई गई है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। 
 
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को राहुल मोदी और लव रंजन ने लिखा है। तू झूठी मैं मक्कार एक रोमंटिक कॉमेडी है। यह फिल्म होली के मौके 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'किसी का भाई किसी की जान' से सामने आया सलमान खान का नया लुक, 'पठान' के साथ रिलीज होगा फिल्म का टीजर