Ranbir Kapoor Look Poster: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बीते दिनों रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक और प्री टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।
'एनिमल' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करते हुए 1 दिसंबर कर दिया। अब मेकर्स ने 'एनिमल' का धमाकेदार पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर रिलीज डेट की घोषणा की है।
पोस्टर में रणबीर कपूर काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। कोट-पेंट पहने लंबे बाल और मुंह में सिगरेट लिए रणबीर काफी हैंडसम लग रहे हैं। पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताया कि फिल्म का टीजर 28 सितंबर को सुबह 10 बजे रिलीज होगा। खास बात यह है कि 28 सितंबर को रणबीर का जन्मदिन भी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म 'एनिमल' गैंगस्टर्स की दुनिया पर बेस्ड है। इस फिल्म में रणबीर कपूर खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya