रणवीर सिंह ने महिलाओं के अपमान वाले विज्ञापन के लिए मांगी माफी

Webdunia
सेलिब्रिटीज़ कई बार पैसों के लालच में ऐसे विज्ञापन कर देते हैं जिन्हें नैतिक रूप से ठीक नहीं समझा जाता। कई ऐसे उदाहरण आपको मिल जाएंगे। हाल ही में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने एक विज्ञापन किया है जिसमें वे फॉर्मल कपड़ों में एक युवती को कंधे पर उठाए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे एक चपरासी खड़ा है जो मुस्करा रहा है। विज्ञापन पर कैप्शन लिखा है -'रुको मत, अपना काम घर लेकर जाओ'। इस विज्ञापन की चारों ओर आलोचना हो रही है और इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक माना गया। 


 
मजेदार बात तो यह है कि दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ ने ही ट्वीटर पर कड़े शब्दों में इस विज्ञापन की आलोचना की है। उन्होंने लिखा है कि वर्कप्लेस में महिलाओं के अधिकारों के प्रति गिरी हुई मानसिकता का यह उदाहरण है। आखिर वे क्या सोच रहे थे। 
 
लगातार आलोचना के बाद इस विज्ञापन को हटा लिया गया है। कंपनी की ओर से एक अधिकारी ने कहा है कि विज्ञापन के पोस्टर से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और हम किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाने चाहते। इसलिए विज्ञापन हटा दिया गया है। 


 
यह बात रणवीर सिंह तक भी पहुंच गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन दुर्भावनापूर्ण नहीं था, परंतु भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए विज्ञापन को हटा लिया गया है। इस विज्ञापन के होर्डिंग 30 से ज्यादा शहरों में लगाए गए थे। 
 
जब विज्ञापन के विरोध का स्वर बढ़ने लगा तो रणवीर सिंह को लगा कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है। उनकी ओर से अधिकृत बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। इस विवाद को लेकर रणवीर सिंह का कहना है कि हमने क्रिएटिविटी के नाम पर आजादी दी थी, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गलत हो गया है और मैं इसके लिए क्षमा मांगते हुए कहता हूं कि अब यह अतीत की चीज हो गई है। हमने गलती को सुधारते हुए सभी शहरों से होर्डिंग तुरंत हटा लिए। मैं निजी और व्यावसायिक रूप से महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं और कभी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे उनका अपमान हो।" 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिंघम अगेन बनाम भूल भुलैया 3: बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी, अजय और कार्तिक में टक्कर

नरगिस फाखरी ने दिए महिलाओं के लिए कैलोरी इनटेक, हाइड्रेशन और मसल बिल्डिंग पर टिप्स

सलमान खान की वांटेड देख रोहित शेट्टी को आया सिंघम का आइडिया

परिवार, मिठाई और दिवाली की खुशियां, मेघा शर्मा ने अपनी त्योहारी परंपराओं के बारे में की बात

सुरभि ज्योति ने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग रचाई शादी, जिम कॉर्बेट में लिए सात फेरे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख