Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्विज शो 'द बिग‍‍ पिक्चर' से टीवी डेब्यू करने जा रहे रणवीर सिंह, प्रोमो वीडियो रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranveer Singh Quiz Show The Big Picture Colors Channel Entertainment Bollywood News in Hindi
, रविवार, 4 जुलाई 2021 (13:18 IST)
फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रणवीर सिंह अब छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रणवीर सिंह कलर्स चैनल के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' को होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। 
 
शो का प्रोमो रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में रणवीर सिंह फिल्मों में निभाए अपने अलग-अलग किरदारों के बारें में बताते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह इस शो के फॉर्मेंट के बारे में बताते हैं। 
 
खबरों के अनुसार रणवीर सिंह ने अपने टीवी डेब्यू के बारे में कहा, एक कलाकार के रूप में मेरी जर्नी में प्रयोग करने और एक्सप्लोर करने की ललक हर समय रही है। बॉलीवुड ने मुझे सब दिया और ये मेरे लिए एक एक्‍टर के रूप में अपने टैलेंट को एक्‍सप्‍लोट करने का सबसे अच्‍छा मौका है। मुझे भारत के लोगों से अपार प्यार मिला है और उम्‍मीद है आगे भी मिलेगा।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की‍ फिल्म 83 रिलीज होने का इंतजार कर रही है। इस फिल्म में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास जयेशभाई जोरदार और सर्कस जैसी फिल्में भी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केआरके ने तापसी पन्नू को बताया सी-ग्रेड एक्ट्रेस!