Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (15:05 IST)
Rashmika Mandanna deepfake video case: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। बीते दिनों रश्मिका अपने डीपफेक वीडियो को लेकर भी चर्चा में आ गई थीं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
 
बीते दिनों इस रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में 4 लोगों की गिरफ्तार किया गया था। हालांकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी थी। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई साइबर से संबंधित मामलों में शामिल रहा है। 
6 नवंबर को रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की लिफ्ट में नजर आ रही हैं। लड़की के फेस पर रश्मिका का चेहरा लगाया हुआ है। इसके बाद रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। 
डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने कहा था, मुझे ये शेयर करते हुए वास्तव में बुरा लग रहा है। लेकिन मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो, ये सब ना केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके नुकसान की चपेट में है।
 
बता दें कि रश्मिका मंदाना के अलावा कैटरीना कैफ, काजोल, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार हो चुकी हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PVR INOX करेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, टिकट के साथ मुफ्त मिलेगा पॉपकॉर्न