Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gadar 3 को लेकर आई अपडेट, तारा सिंह बनकर फिर पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल!

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था

हमें फॉलो करें Gadar 3 को लेकर आई अपडेट, तारा सिंह बनकर फिर पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल!

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (11:48 IST)
Gadar 3: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इससे पहले रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। दोनों ने फिल्मों में सनी देओल ने तारा सिंह बनकर पाकिस्तान को हिला दिया था। 
 
वहीं अब निर्देशक अनिल शर्मा 'गदर' का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने 'गदर 3' को लेकर बात कि और बताया कि फिल्म का काम कहां तक पहुंचा है।
 
webdunia
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार गदर 2, गदर 3 के वादे के साथ खत्म हुई और इसके लिए कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई। फिल्म की रिलीज के बाद से अनिल शर्मा और उनके राइटर्स की टीम गदर के तीसरे पार्ट के लिए विचार कर रही है और आखिरकार उन्होंने थ्रीक्वल के लिए बेसिक आइडिया मिल गया है। 
 
बताया जा रहा है कि जी स्टूडियोज ने 'गदर 3' को हरी झंडी दे दी है। अनिल शर्मा, सनी देओल और जी स्टूडियोज के बीच पहले राउंड का पेपरवर्क पूरा हो गया है। 
 
सोर्स के मुताबिक, 'गदर 3' भी पिछली दोनों फिल्मों की तरह भारत-पाकिस्तान के बीच के विवाद पर आधारित होगी। लेकिन इस बार दाव पर काफी कुछ लगा होगा। अनिल शर्मा और उनके सभी राइटिंग पार्टनर्स को यह आइडिया पसंद आया है। अब इस आइडिया को डेवलप करने के लिए काफी मेहनत की जाएगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से परेशान हुईं विद्या बालन, पोस्ट शेयर कर जताई चिंता