Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनवाईन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन से जुड़ी रवीना टंडन

हमें फॉलो करें अनवाईन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन से जुड़ी रवीना टंडन

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (17:25 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में अंवायिन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन को अपना सहयोग करती हुई दिखाई दीं। भारतीय जानवर राइनो के रख-रखाव और उनकी सुरक्षा के लिए अनवाईन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन द्वारा उठाया गई इस नेक पहल का रवीना ने खुले दिल से स्वागत किया। 

 
अंवायिन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन 28 जनवरी, 2023 को होनेवाला हैं। इस अल्ट्रा रन का सबसे बड़ा उद्देश्य हैं कि दुर्लभ-एक सींग वाले गैंडों के लिए समर्थन व्यक्त करना और जनता को इस बात से अवगत कराना की ये जानवर हमारे देश के लिए बेहद गौरवशाली हैं।
 
एक वन्यजीव उत्साही और एक कार्यकर्ता, रवीना टंडन भी इस नेक पहल के लिए बेहद उत्साहित हैं जो खुद साल 2023 की शुरुआत में अंवायिन्स के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगी जहां वो पशु और उसके संरक्षण के विभिन्न प्रयासों के पहलुओं को समझेंगी। 
 
इस खास मौके पर रवीना टंडन कहती हैं कि मानवजाति को ये समझना ज्यादा जरूरी हैं कि जीवन का मूल आधार सह- आस्तित्व में ही हैं। अगर आप जंगल के आर-पार सड़के बनाते हैं तो ये जरूरी हैं कि वहां एक घेरा बनाया जाए ताकि पशुओं की रक्षा हो सके। 
 
उन्होंने कहा, जमीन के नीचे या ऊपर की तरफ जानवरो के लिए उचित रास्ते बने। इंसान और जानवरों की लड़ाई हमेशा से जीवित रही हैं लेकिन जब अनवाईन्स काज़ीरंगा अल्ट्रा रन की ये पहल निशिकान्त दास द्वारा राइनो के रख-रखाव के लिए ली गई तो ऐसे नेक पहल को मेरा हमेशा सपोर्ट रहेगा।
  
भारत सरकार ने इस पहल के लिए मिनिस्ट्री ऑफ डेवलोपमेन्ट ऑफ नार्थ ईस्ट रीजन (M-DoNER) के माध्यम से समर्थन का हाथ बढ़ाया है। जबकि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इस आयोजन का समर्थन किया है। रिज़ॉर्ट बोर्गोस भी एक इवेंट के लिए वेन्यू पार्टनर के तौर पर जुड़ गए हैं जो, काजीरंगा की प्रीमियम संपत्तियों में शुमार हैं। 
 
काजीरंगा, यकीनन असम का सबसे प्रसिद्ध चेहरा है, लेकिन एक दुर्लभ घर हैं एक-सींगवाले जानवर राइनो के लिए। जो आज बड़े पैमाने पर अवैध शिकार के कारण आबादी में कम होते जा रहे हैं। लेकिन सरकार और फाउंडेशन के अथक प्रयासों के कारण पिछले एक दशक में गैंडों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैकलीन फर्नांडिस ने रोहित शेट्टी को कहा थैंक्स, बोलीं- आपकी टीम का हिस्सा बनना मेरा एक सपना था...