Dharma Sangrah

'बिग बॉस 9' के घर में 50 दिन रहने के लिए रिमी सेन को मिली थी इतनी मोटी रकम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Webdunia
रविवार, 21 मार्च 2021 (12:10 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने कई हिट फिल्मों में काम ‍किया हैं। उन्हें फिल्म 'हंगामा' से विशेष पहचान मिली थी। हालांकि काफी समय से रिमी बड़े पर्दे से दूर हैं। फिल्मों के अलावा वह रियलिटी शो बिग बॉस के नौवें सीजन को लेकर सुर्खियों में रही थीं।
अब अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए कितनी रकम मिली थी। उन्होंने बताया कि वह पैसों के लिए रियलिटी शो का हिस्सा बनी थीं। उनका मानना है कि इतने कम समय में कोई उन्हें इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकता था। 
 
रिमी ने कहा, मैंने कुछ चीजें ख्याति पाने और कुछ काम पैसे कमाने के लिए किए। मैंने शो बिग बॉस को केवल पैसे कमाने के लिए किया था। उन्होंने 50 दिनों में करीब 2.25 करोड़ रुपए दिए थे। इतने कम समय में किसी को भी ये रकम नहीं मिलती।
 
रिमी को साल 2015 में 'बिग बॉस 9' में देखा गया था। शो के प्रति रुचि नहीं दिखाने के कारण उन्हें कई बार सलमान खान से फटकार सुनने को मिली थी। खबरों के मुताबिक, शो के दौरान रिमी कई बार इसे छोड़ने की इच्छा जता चुकी थीं। अब पांच साल के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें इस शो में भागीदारी करने का कोई अफसोस नहीं है।

बॉली वुड की लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
उन्होंने कहा कि शो में काफी कुछ सीखने को मिला। एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि कई लोग बिग बॉस का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पाते। यह केवल लड़ाई-झगड़ों को परोसना वाला शो नहीं है। यह छुपे हुए व्यक्तित्व को सबके सामने लाने वाला शो है।
रिमी ने कहा, "शो में शामिल होने का मेरा दूसरा उद्देश्य यह देखना था कि मुश्क‍िल परिस्थ‍ितयों में मैं खुद को शांत और सुलझा हुआ रख सकती हूं। बिग बॉस का उद्देश्य इंसान के अंदर की निगेटिविटी को बाहर लाना है।
 
रिमी आखिरी बार 2011 में आई फिल्म 'शागिर्द' में नजर आई थीं। उन्होंने प्रोडक्शन में भी अपनी किस्मत अजमाई है। फिल्म 'बुधिया सिंह : बॉर्न टू रन' को रिमी ने ही प्रोड्यूस किया था, जिसे 2016 में 'बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म कैटेगरी' में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा रिमी ने धूम, गोलमाल और गरम मसाला जैसी फिल्मों में काम किया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

प्रेम चोपड़ा की अस्पताल से हुई छुट्टी, सीने में जकड़न के बाद अस्पताल में कराया था भर्ती

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में मनेगा महिला विश्व कप की जीत का जश्न, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा होंगी शामिल

ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में हुआ एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म का टाइटल रिवील, संक्रांति 2027 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

धीरेंद्र शास्त्री की सनातन धर्म पदयात्रा में एकता कपूर ने दर्ज कराई मौजूदगी, दिया एकता का संदेश

सभी देखें

जरूर पढ़ें

दिवाली पर लाल पटाखा बनीं शिल्पा शेट्टी, ग्लैमरस तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

दिवाली पर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने फैंस को दिया गिफ्ट, बेटी दुआ का चेहरा किया रिवील, देखिए क्यूट तस्वीरें

ट्रेडिशनल लुक से पलक तिवारी ने जीता फैंस का दिल, दिवाली पर आप भी किजिए ट्राई

ईशा गुप्ता ने बोल्ड बिकिनी तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, देखिए एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक

जब फिल्म के लिए कंडोम चाटते नजर आए थे राजकुमार राव, सीन को CBFC ने करवाया था डिलीट!

अगला लेख