Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋषभ शेट्टी ने रामायण से जुड़ी अपनी बचपन की यादें की साझा, जल्द जय हनुमान में आएंगे नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऋषभ शेट्टी ने रामायण से जुड़ी अपनी बचपन की यादें की साझा, जल्द जय हनुमान में आएंगे नजर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (16:30 IST)
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी जल्द ही फिल्म 'जय हनुमान' में नजर आने वाले है। हाल ही में भगवान हनुमान के रूप में ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का एक जरूरी हिस्सा होने के नाते, ये फिल्म एक्साइटमेंट के लेवल को और बढ़ा रही है। 
 
वहीं अब ऋषभ शेट्टी ने रामायण से जुड़ी अपनी बचपन की यादें शेयर की है। ऋषभ शेट्टी कहते हैं, जब मैं बड़ा हुआ तो रामायण मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया। मुझे हनुमान गढ़ी मंदिर जाने का सौभाग्य मिला, जो एक दिव्य आशीर्वाद की तरह लगा। मेरा मानना है कि सब कुछ सही समय पर सही तरीके से हुआ।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में नेशनल अवॉर्ड विनर ऋषभ शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म जय हनुमान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह कंतारा: चैप्टर 1 के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, प्रगति और मैं हनुमान गढ़ी मंदिर जाने के लिए भाग्यशाली थे। 
 
उन्होंने कहा, अभी जय हनुमान के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। मैं कंतारा: चैप्टर 1 के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद ही टीम में शामिल होऊंगा। हमने एक टेस्ट शूट किया, और मेरी भूमिका की घोषणा की गई क्योंकि मेकर्स को कुछ कमिटमेंट पूरी करनी थीं।
 
webdunia
जय हनुमान के बारे में बताते हुए ऋषभ ने रामायण से जुड़ी अपनी बचपन की यादों के बारे में कुछ किस्से साझा किए, उन्होंने कहा, रामायण मेरे बचपन का अहम हिस्सा रहा है। जब मैं छोटा था, तो मैं इन अखंड भजनों में जाता था, जहां वे रामायण से जुड़ी कहानियां सुनाते थे और 24 घंटे तक लगातार गीत गाते थे। फिर, यक्षगान में कई कहानियां रामायण पर आधारित हैं।
 
उन्होंने आगे कहा, जब मैं राम मंदिर के पवित्रीकरण के दौरान अयोध्या गया था, तो मैं एक दिन पहले ही वहां पहुंच गया था, और प्रगति और मैं हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन करने के लिए भाग्यशाली थे। मुझे लगता है कि सब कुछ सही समय पर हुआ।
 
'जय हनुमान' का फर्स्ट लुक पोस्टर एक नए इंडियन सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत का संकेत देता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो यूनिवर्स बनने का वादा करता है, जो इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों से जुड़ा हुआ है। नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म "जय हनुमान" में हाई क्वालिटी और एक्सीलेंट टेक्निकल स्टैंडर्ड का प्रदर्शन देखने मिलने वाला है। क्योंकि इन प्रोड्यूसर्स को क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 साल की उम्र में तब्बू ने रख दिया था एक्टिंग की दुनिया में कदम, दो बार नेशनल अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित