Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितेश देशमुख पर लगा किसान कर्ज माफी स्कीम का फायदा उठाने का आरोप, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Riteish Deshmukh
, मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (16:03 IST)
एक्टर रितेश देशमुख पर किसानों की कर्ज माफी स्कीम का फायदा उठाने का आरोप लगा है। मानवाधिकार संगठन मानुषी की संस्थापक और प्रोफेसर मधु पूर्णिमा किश्वर ने आरोप लगाया है कि रितेश देशमुख और उनके MLA भाई अमित देशमुख ने गलत तरीके से 4 करोड़ 70 लाख रुपए का कर्ज माफ कराया है।
 
मधु किश्वर ने एक डॉक्यूमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि दिवगंत नेता विलासराव देशमुख के दोनों बेटे रितेश और अमित देशमुख ने 4 करोड़ 70 लाख से अधिक की रकम किसानों की कर्ज माफी स्कीम से खुद के लिए माफ कराई है।
 

इसके बाद रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। रितेश देशमुख ने लिखा- “डियर मधु किश्वर जी, आपने जिस पेपर का जिक्र किया है, वो गलत इरादे से फैलाया जा रहा है। ना तो मैंने और ना ही मेरे भाई ने ऐसा कोई कर्ज लिया है, जो इस पेपर में बताया गया है। तो फिर कर्ज माफी का सवाल ही नहीं उठता। कृपया गुमराह ना हों। शुक्रिया।”
 
आपको बता दें कि मधु किश्वर ने अब वो ट्वीट डिलीट कर दिया है।
 


वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख की हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है। फिल्म ने अब तक 205.47 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया संग रिलीज हुई फिल्म 'मरजावां' में बौने डॉन के किरदार को रूप में रितेश के काम को फैंस ने काफी पसंद किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगता है पहुंच गई : खूब हंसाएगा यह JOKE