Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केबीसी 12 के करमवीर स्पेशल एपिसोड में अंगदान को लेकर रितेश देशमुख ने बताई अपने दिल की बात

हमें फॉलो करें केबीसी 12 के करमवीर स्पेशल एपिसोड में अंगदान को लेकर रितेश देशमुख ने बताई अपने दिल की बात
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (18:45 IST)
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन ने ना सिर्फ धमाकेदार वापसी की है, बल्कि यह लोगों की व्यक्तिगत जीत का जश्न भी मना रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट्स से लेकर करमवीरों तक बहुत-से लोग देखे, जिनसे यह जाना कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती और ज्ञान की शक्ति की कद्र करना हमेशा अच्छा होता है।

 
इस शुक्रवार केबीसी के करमवीर स्पेशल एपिसोड में मोहन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रबंधक ट्रस्टी डॉ सुनील श्रॉफ का स्वागत किया जाएगा, जिनके साथ एक्टर रितेश देशमुख भी हॉट सीट पर नजर आएंगे। 1997 में शुरू हुई मोहन (मल्टी ऑर्गन हार्वेस्टिंग एंड नेटवर्क) फाउंडेशन मृतकों के अंगदान को लेकर काम करने वाली एक अग्रणी संस्था है और पिछले दो दशकों से अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। 
 
webdunia
रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ अंगदान करने का फैसला किया है। इस मौके पर केबीसी के करमवीर स्पेशल एपिसोड में डॉ श्रॉफ और रितेश देशमुख, अंगदान का समर्थन करते नजर आएंगे, जिससे किसी भी जरूरतमंद को जिंदगी का उपहार मिल सकता है।
 
webdunia
इस अभियान में डॉ श्रॉफ का सहयोग कर रहे रितेश देशमुख ने यह भी बताया कि उन्होंने किस बात से प्रेरित होकर अंगदान का बड़ा फैसला लिया। रितेश ने कहा, हम (जेनेलिया एवं रितेश) पिछले कुछ वर्षों से इसके (अंगदान) बारे में सोच रहे हैं। इस लॉकडाउन के दौरान हमें यह सोचने का समय मिला कि हमें क्या करना चाहिए।

webdunia
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हमारे पास अंगदान को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमें पता नहीं था कि इस प्रक्रिया के लिए कहां जाना चाहिए और क्या करना चाहिए? एक दिन हमने एक वीडियो बनाने का फैसला किया, जिसमें हमने अंगदान की अपनी इच्छा जताई। हम अक्सर मौत के बाद की स्थिति या पुनर्जन्म के बारे में बात करते हैं लेकिन क्या यही जन्म, किसी की आंखें या दिल बनकर हो सकता है? क्यों नहीं? जहां मैं पीछे रहकर इस नेक काम की पैरवी कर रहा था, वहीं मैंने कहीं सुना कि जीवनदान ही सबसे बड़ा दान है और यदि आप अपनी मौत के बाद भी किसी के काम आ सकते हैं, तो इससे महान काम और कुछ नहीं हो सकता।
 
webdunia
एक्टर ने आगे बताया, मैंने नॉनवेज फूड, ब्लैक कॉफी और गैस-युक्त पेय छोड़ दिए हैं। में अपना शरीर स्वस्थ रखना चाहता हूं, और जब मेरे अंगों को दान करने की बारी आएगी, तो लोगों ने यह कहना चाहिए, 'जाते-जाते स्वस्थ अंग छोड़ कर गया।'
 
रितेश के मुंह से यह दिल छू लेने वाले शब्द सुनने के बाद अमिताभ बच्चन और डॉ श्रॉफ ने उनकी खूब सराहना की। केबीसी का करमवीर स्पेशल एपिसोड इस शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिले जब हम तुम 2 वेब सीरिज के रूप में बनाई जाए : अर्जुन बिजलानी