Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘कुली नंबर 1’ की रिलीज को लेकर पापा डेविड धवन के साथ अनबन की खबर पर नाराज हुए वरुण धवन, कही ये बात

हमें फॉलो करें ‘कुली नंबर 1’ की रिलीज को लेकर पापा डेविड धवन के साथ अनबन की खबर पर नाराज हुए वरुण धवन, कही ये बात
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (17:30 IST)
(Photo : Instagram/Varun Dhawan)
वरुण धवन और सारा अली खान की ‘कुली नंबर 1’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म 1 मई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई। फिल्म अब दीवाली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस बीच एक खबर आई कि फिल्म की रिलीज को लेकर वरुण धवन का उनके पिता और डायरेक्टर डेविड धवन से मतभेद है। इस खबर पर वरुण धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 
वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन के साथ अनबन की खबरों का खंडन किया है। नाराजगी जाहिर करते हुए वरुण ने ट्विटर पर लिखा कि उनका पक्ष तब तक नहीं लिखा जाना चाहिए जब तक कि वह इंटरव्यू नहीं दे देते।



एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म ‘कुली नं. 1’ की रिलीज को लेकर वरुण धवन और डेविड धवन अलग-अलग राय रखते हैं। कोरोना महामारी के बीच फिल्म की रिलीज में देरी के कारण डेविड ओटीटी पर फिल्म रिलीज करना चाहते हैं, जबकि वरुण इस विचार से असहमत हैं क्योंकि वह एक ओटीटी एक्टर का लेबल नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि जब तक खान एक्टर्स अपनी फिल्में ओटीटी पर फिल्म रिलीज नहीं करते, वो भी नहीं करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलाया एफ ने दुबई में सेलिब्रेट किया बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य का बर्थडे, स्मिता ठाकरे ने शेयर किया वीडियो