‘तुम्हें कौन देखेगा’ बोलने के बाद रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!

Webdunia
गुरुवार, 12 मार्च 2020 (15:03 IST)
‘सूर्यवंशी’ के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्‍म की एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण काफी चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी द्वारा कैटरीना कैफ को ‘तुम्हें कौन देखेगा’ बोलना एक्ट्रेस के फैंस को नगवार गुजरी और उन्होंने #ShameOnRohitShetty ट्रेंड कर दिया। हालांकि कैटरीना, रोहित शेट्टी के सपोर्ट में भी आई थीं। लेकिन अब खबरें हैं कि रोहित शेट्टी ने कैटरीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद कैटरीना को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, कैटरीना अभी भी उन्हें फॉलो कर रही हैं।
 


रोहित शे्टटी ने क्या कहा था?
 
एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से जब पूछा गया था कि ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग के दौरान आप मॉनिटर पर किस एक्टर पर फोकस करते थे तो उन्होंने कहा, जाहिर तौर पर तीनों पर(अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह)। आपको टेक को तीन बार देखना पड़ता है। ब्लास्ट वाले सीन में कैटरीना कैफ भी हैं। अगर आप ध्यान से देखें तो वह उस दौरान आंखें झपका देती हैं। चौथे टेक के बाद वह मुझसे आकर बोलीं-क्या हम एक और टेक ले सकते हैं तो मैंने उनसे कहा कैटरीना मैं तुम्हें ईमानदारी से कहूं तो कोई तुम्हारी तरफ देखने वाला नहीं है जिसपर वह मुझसे बोलीं-तुम ऐसे कैसे बोल सकते हो?और मैंने कहा, तीन लड़के चल रहे हैं और पीछे ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा और मैंने शॉट वैसे ही रख लिया।
 


कैटरीना ने क्या दी सफाई?
 
कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस पूरे विवाद पर अपना स्पष्टिकरण देते हुए लिखा- “दोस्तों और शुभचिंतकों, मैं ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स पर कमेंट नहीं करती लेकिन इस मामले में जिसमें रोहित सर ने कमेंट किया है, उसे गलत समझ लिया गया है। मैंने शॉट के दौरान अपनी आंखें झपका ली थीं और रोहित सर ने कहा था, एक फ्रेम में चार लोग हैं और पीछे ब्लास्ट हो रहा है ऐसे में कोई भी तुम्हारा आंखें बंद कर लेना नोटिस नहीं करेगा। इसके बावजूद हमने एक और टेक किया था। मैं रोहित सर से बहुत अच्छी दोस्त्ती शेयर करती हूं और सिनेमा, किरदार को लेकर उनसे हमेशा डिस्कशन होते रहते हैं। वह हमेशा एक दोस्त की तरह सलाह देते हैं। इस कमेंट को बिलकुल ही गलत संदर्भ में ले लिया गया। उम्मीद करती हूं आप सबका दिन अच्छा हो।”
 

‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का मन बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में गेस्ट अपियरेंस करते नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो में आएगा लीप, दिखेगी संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर द केरल स्टोरी का होने जा रहा टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने पर आमिर खान ने जाहिर की खुशी, बोले- एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख