‘रावण की मानवता’ वाली टिप्पणी पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा था

Webdunia
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (14:59 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन फिल्म आने से पहले ही सैफ विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने रावण का महिमामंडन करते हुए ऐसा बयान दिया कि वे लोगों के निशाने पर आ गए। उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल भी किया गया। वहीं, अब एक्टर ने अपने बयान पर माफी मांग ली है।

सैफ अली खान ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे यह जानकारी मिली है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान मेरी टिप्पणियों के चलते विवाद पैदा हुआ है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा कभी नहीं थी और न ही मेरे कहने का ऐसा कोई आशय था। मैं लोगों से विनम्रता माफी मांगता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं। भगवान राम हमेशा सत्य के प्रतीक रहे हैं और मेरे लिए हीरो रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म असत्य पर सत्य की जीत को दिखाती है और पूरी टीम इसे लेकर बिना किसी बाधा के काम करने में जुटी है।’



दरअसल, सैफ अली खान ने पिछले दिनों ‘आदिपुरुष’ को लेकर कहा था कि इसमें रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने का प्रयास किया गया है। यह बताया जाएगा कि किस तरह से रावण की ओर से सीता का अपहरण करना और युद्ध करना सही था क्योंकि लक्ष्मण ने उसकी बहन शूर्पनखा की नाक काटी थी। रावण को मानवीय बताने के उनके इस बयान पर विवाद छिड़ गया था।



सैफ की टिप्पणी की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र भाजपा के नेता रामकदम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘एक्टर सैफ अली खान ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। आदिपुरुष फिल्म में रावण का कैरेक्टर प्ले करने वाले सैफ का कहना है कि फिल्म में माता सीता के अपहरण को जायज ठहराया जा सकता है। रावण के मानवीय चेहरे को दिखाया जाएगा और भगवान राम के साथ उसके युद्ध छेड़ने को जस्टिफाई किया जाएगा।

बता दें कि ‘आदिपुरुष’ में ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास भगवान राम के रोल में दिखेंगे और कृति सैनन सीता के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। निर्माता-निर्देशक इसे 11 अगस्त 2022 तक रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओ का हुआ ऐलान, निभाएंगे कस्टम अधिकारी का किरदार

जाट की रफ्तार पड़ी धीमी, दूसरे दिन सनी देओल की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ चिरंजीवी की फिल्म विश्वम्भरा का पहला गाना राम राम

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने दिखाई ग्राउंड जीरो के पर्दे के पीछे की झलक, इमरान हाशमी और साईं तम्हणकर की तस्वीरें आईं सामने

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख