उर्वशी रौटेला ने सैफ अली खान से मांगी माफी, एक्टर के हमले के सवाल पर फ्लॉन्ट की थी महंगी घड़ी

WD Entertainment Desk
शनिवार, 18 जनवरी 2025 (12:35 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात घर में घुसे चोर ने जानलेवा हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया गया। एक्टर फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हर कोई सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। 
 
बॉलीवुड के कई सितारे सैफ का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं फैंस सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर चिंता जता रहे हैं। वहीं जब एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला से इस घटना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीच में अपनी महंगी घड़ी को फ्लॉन्ट किया। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
 
इसके बाद उर्वशी ने सैफ अली खान से माफी मांगते हुए एक लंबा-चौडा पोस्ट शेयर किया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने उस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। उर्वशी ने लिखा है, प्रिय सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं यह पोस्ट बहुत ही दुख और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं। अब तक मैं इस बात से अनजान रही कि आपके साथ क्या हुआ है? आपके साथ हुई घटना की गंभीरता से मैं रूबरू नहीं थी। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं। आप किस हालत में हैं और आप पर क्या बीत रही है, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं। मुझे माफ कर दीजिए। आपको नजरअंदाज करने, इतना असवेंदनशील होने के लिए प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। 
 
उन्होंने आगे लिखा, मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हूं। मैं आपके सपोर्ट में हूं। आपके साहस और सहनशीलता के आगे मैं नतमस्तक हूं। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है। अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो प्लीज आप बिल्कुल भी न हिचकिचाएं। अपने व्यवहार के लिए एक बार फिर आपसे माफी मांगती हूं।
 
क्या है मामला 
बीते दिन फिल्म डाकू महाराज के प्रमोशन के दौरान मीडिया से उर्वशी रौटेला ने सैफ अली खान संग हुई घटना पर सवाल किया तो एक्ट्रेस इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' बताते हुए सारा ध्यान अपनी घड़ी की तरफ ले गईं और फिल्म की सफलता का जिक्र करने लगीं। 
 
इस दौरान उन्होंने डाकू महाराज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र करते हुए अपने माता-पिता से तोहफे में मिली घड़ी और अंगूठी दिखाई। इसके बाद से उर्वशी को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार पड़ रही थक्ष। एक्ट्रेस को इनसेंसिटिव और शोऑफ की दुकान बताया गया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ कैंपेन में बिना अनुमति के केके मेनन का वीडियो इस्तेमाल, एक्टर ने जताई आपत्ति

पुष्पा झुकेगा नहीं… लेकिन मास्क उतार देगा, एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन चेक

अनुपमा ने फिर किया कमाल: इस बड़े शो को भी पछाड़कर बना नंबर-1, TRP रेटिंग्स में मचाया तहलका

सैयारा की जोड़ी अहान पांडे और अनीता को मिला 'ब्रेकआउट स्टार' अवॉर्ड, IMDb ने किया सम्मानित

ऋतिक-NTR की War 2 या रजनीकांत की Coolie, कौन करेगा राज? 14 अगस्त को होगा बॉक्स ऑफिस का महासंग्राम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख