उर्वशी रौटेला ने सैफ अली खान से मांगी माफी, एक्टर के हमले के सवाल पर फ्लॉन्ट की थी महंगी घड़ी

WD Entertainment Desk
शनिवार, 18 जनवरी 2025 (12:35 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात घर में घुसे चोर ने जानलेवा हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया गया। एक्टर फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हर कोई सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। 
 
बॉलीवुड के कई सितारे सैफ का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं फैंस सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर चिंता जता रहे हैं। वहीं जब एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला से इस घटना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीच में अपनी महंगी घड़ी को फ्लॉन्ट किया। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
 
इसके बाद उर्वशी ने सैफ अली खान से माफी मांगते हुए एक लंबा-चौडा पोस्ट शेयर किया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने उस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। उर्वशी ने लिखा है, प्रिय सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं यह पोस्ट बहुत ही दुख और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं। अब तक मैं इस बात से अनजान रही कि आपके साथ क्या हुआ है? आपके साथ हुई घटना की गंभीरता से मैं रूबरू नहीं थी। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मैं इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म डाकू महाराज की सफलता का जश्न मना रही हूं। आप किस हालत में हैं और आप पर क्या बीत रही है, इस बात से बेखबर मैं गिफ्ट ले रही हूं। मुझे माफ कर दीजिए। आपको नजरअंदाज करने, इतना असवेंदनशील होने के लिए प्लीज मुझे माफ कर दीजिए। 
 
उन्होंने आगे लिखा, मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हूं। मैं आपके सपोर्ट में हूं। आपके साहस और सहनशीलता के आगे मैं नतमस्तक हूं। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है। अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो प्लीज आप बिल्कुल भी न हिचकिचाएं। अपने व्यवहार के लिए एक बार फिर आपसे माफी मांगती हूं।
 
क्या है मामला 
बीते दिन फिल्म डाकू महाराज के प्रमोशन के दौरान मीडिया से उर्वशी रौटेला ने सैफ अली खान संग हुई घटना पर सवाल किया तो एक्ट्रेस इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' बताते हुए सारा ध्यान अपनी घड़ी की तरफ ले गईं और फिल्म की सफलता का जिक्र करने लगीं। 
 
इस दौरान उन्होंने डाकू महाराज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र करते हुए अपने माता-पिता से तोहफे में मिली घड़ी और अंगूठी दिखाई। इसके बाद से उर्वशी को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार पड़ रही थक्ष। एक्ट्रेस को इनसेंसिटिव और शोऑफ की दुकान बताया गया। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Bigg Boss 18 : रजत दलाल को सपोर्ट करने पहुंचे एल्विश यादव, मीडिया से हुई तीखी बहस

मेरे हसबैंड की बीवी की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, छत गिरने से अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी घायल

टीवी शो भाबीजी घर पर हैं ने पूरे किए 2500 एपिसोड्स, स्टारकास्ट ने सेट पर मनाया जश्न

लीक हुई सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल्स, इलाज में 36 लाख खर्च, बीमा कंपनी ने दिए 25 लाख

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख