सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी पर गहरा जख्म, डॉक्टर ने शरीर से निकाली 3 इंच लंबी नुकीली चीज

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (10:34 IST)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात जानलेवा हमला हो गया। एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से रात लगभग 2.30 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित एक्टर के घर में घुसा। इस दौरान सैफ अली खान घर में हुई आहट से जाग गए और उनकी शख्स संग हाथापाई हो गई। 
 
हमलावार ने सैफ अली खान पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। इस घटना में एक्टर को गंभीर चोटें आई है। सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर को गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास चोटें आई हैं। 
 
सैफ अली खान की न्यूरो सर्जरी की गई है। उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा नुकीला ऑब्जैक्ट निकाला गया है। यह चाकू का हिस्सा बताया जा रहा है। वहीं अब एक्टर की कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है। वहीं इह हमले में सैफ अली खान की हाउस हेल्थ को भी मामूली चोटें आई हैं। 
 
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा, सैफ अली खान को सुबह 3-30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया। उन्हें 6 चोटें हैं जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेता के घर में हमलावर ने लूटपाट का प्रयास किया था, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
 
सैफ की पत्नी करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ को चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकल न लगाएं। पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।
 
सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास’ किया गया था। प्रतिनिधि ने कहा, वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान ने आखिरी बार 'देवारा : पार्ट 1' में नजर आए थे। अब वह फिल्म 'ज्वेल थीफ' में दिखेंगे। यह 2025 में रिलीज होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

इस फिल्म की शूटिंग के लिए रोजाना 8 घंटे का सफर तय करते थे कबीर बेदी

जिस वक्त सैफ अली खान पर हुआ हमला तब कहां थी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चे?

नवाबों के खानदान से रखते हैं ताल्लुक सैफ अली खान, कभी एडवरटाइजमेंट फर्म में करते थे काम

सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी पर गहरा जख्म, डॉक्टर ने शरीर से निकाली 3 इंच लंबी नुकीली चीज

TVF के नए शो मित्रोपॉलिटन का ट्रेलर हुआ रिलीज, महानागर में युवाओं की जिंदगी को करेगा एक्सप्लोर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख