Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैफ अली खान के लिए कभी शॉपिंग नहीं करती करीना, जानिए वजह

हमें फॉलो करें सैफ अली खान के लिए कभी शॉपिंग नहीं करती करीना, जानिए वजह
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के साथ मिलकर खुद का एक नया फैशन क्लोदिंग ब्रॉड 'हाउस ऑफ पटौदी' लांच किया है।
 
इसे लेकर सैफ बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इस क्लोदिंग लाइन के जरिए वो अपनी पुरानी विरासत को आज के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान सैफ ने कपड़ों को लेकर अपने प्यार और करीना के फैशन आइकॉन होने पर भी बात की।
 
सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना को फैशन की बहुत समझ है। उनकी हमेशा से रूचि रही है। जिस वजह से वो हमेशा बहुत शानदार कपड़े पहनना पसंद करती हैं। वह इवेंट में पहनने के लिए शानदार ड्रेसेज की खरीदारी करती हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें भी अपने शानदार ड्रेसेज को बेंचमार्क करना शुरू करनना चाहिए।
 
वहीं, जब सैफ से पुछा गया कि क्या कभी करीना उनके लिए भी खरीदारी करती है? इस सवाल पर सैफ ने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं अपने कपड़े खुद चुनता हूं। अगर आपको महिलाओं के कपड़ों की अच्छी समझ है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकों पुरुषों के कपड़ों की भी अच्छी समझ होगी। दोनों में काफी अंतर है। कभी-कभी तो यह और भी कठिन हो जाता है।
 
सैफ ने कहा कि मुझे कपड़ों में एथनिक स्टाइल की अच्छी समझ है। मै समझता हूं कि बाजार में एथनिक कपड़े उतने उपलब्ध नहीं हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग अब एथनिक कपड़े ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं। इसलिए मैंने मिंत्रा के सीईओ से बात की। हमने 'हाउस ऑफ पटौदी' के विचार को मूर्त रूप दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान को पसंद है पत्नी गौरी के हाथों की बनीं ये खास डिश