Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'सालार' को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने पर प्रशांत नील ने जताई नाराजगी, बोले- कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई...

हमें फॉलो करें 'सालार' को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने पर प्रशांत नील ने जताई नाराजगी, बोले- कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (15:43 IST)
Salaar Part 1 Ceasefire: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन 'सालार' को सेंसर बोर्ड से 'ए' सर्टिफिकेट मिलने से प्रशांत नील खफा है। 
 
'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड की तरफ से मिले 'ए' सर्टिफिकेट को लेकर निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी राय रखी है और सेंसर बोर्ड के फैसले पर निराशा व्यक्त की है।
 
webdunia
हाल ही में 'सालार' के प्रमोशन के दौरान प्रशांत ने 'बाहुबली' फेम निदेशक एसएस राजामौली के साथ एक खास बातचीत की है। इस दौरान 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्देशक ने सालार फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, सालार दो दोस्तों देवा और वर्धा की कहानी है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, फिल्म में नाटक और हिंसा भी देखने को मिलेगी, लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं जिससे सीबीएफसी की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया जाए। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से कुछ दृश्यों को काटा दिया फिर भी मैने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। मैंने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है जो इसे ए सर्टिफिकेट मिले।
 
बता दें कि होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल है। यह फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bollywood 2023 हीरोइन का रिपोर्ट कार्ड : दीपिका पादुकोण रहीं सबसे आगे