बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की जोड़ी ने पर्दे पर एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट जैसी फिल्में दी है। अब चर्चा है कि 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के कहने पर एक बार फिर से सलमान और कबीर 'टाइगर सीरीज' की अगली फिल्म साथ आने वाले हैं।
खबरों के अनुसार साल 2022 तक यह फिल्म रिलीज हो सकती है। यह फिल्म थ्रिलर और एक्शन से भरपूर होगी व फिल्म पर काम भी शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। चर्चा यह भी है फिल्म में देरी की वजह बिज़ी शेड्यूल माना जा रहा है।
सलमान खान और कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने हाल ही में पांच साल पूरे किए हैं। सलमान खान की आने वाली फिल्म की बात करें तो प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे’ और ‘योर मोस्ट वांटेड भाई' में वे नज़र आएंगे।
वहीं कबीर खान की अपकमिंग फिल्म '83' कोरोना महामारी की वजह से रिलीज होते-होते रह गई। फिल्म '83' में रणवीर सिंह, उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण धमाल मचाने को तैयार हैं।