सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर पर्दे पर मचाएंगे धमाल, इस महीने से शुरू होगी 'टाइगर 3' की शुटिंग

Webdunia
गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (14:19 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अब तक साथ में कई हिट फिल्म दे चुके हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है। अब दोनों एक बार फिर साथ में नजर आएंगे। खबरों के अनुसार सलमान और कैटरीना जल्द ही अपनी हिट फैंचाइजी 'टाइगर' की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

 
बताया जा रहा है कि सलमान और कैटरीना मार्च, 2021 से 'टाइगर 3' की शुटिंग शुरू करेंगे। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म तीन शेड्यूल में शूट होगी। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में ही पूरा किया जाएगा। इस समय सलमान खान बिग बॉस 14 और अंतिम में व्यस्त हैं और कैटरीना कैफ 'फोन भूत' की शूटिंग कर रही हैं।
 
अपने-अपने ये प्रोजेक्ट्स खत्म करने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। मुंबई का शेड्यूल मार्च 2021 में पूरा करने के बाद पूरी टीम मिडिल ईस्ट के लिए रवाना होगी, जहां दूसरे शेड्यूल की शूटिंग होगी। तीसरा और अंतिम शेड्यूल के फिर से मुंबई में होने की संभावना है।
 
बताया जा रहा है कि टाइगर सीरीज का तीसरा पार्ट पहली दो फिल्मों की तुलना में अधिक भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। अभी तक 'टाइगर 3' में विलेन के भूमिका निभाने वाले कलाकार के नाम पर मुहर नहीं लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, यह पक्का नहीं है कि फिल्म का टाइटल 'टाइगर 3' ही होगा, लेकिन संभावना है कि इसे बदला नहीं जाएगा। आज के समय में यह टाइटल चलने वाला है।' 
 
बता दें कि 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे। 'एक था टाइगर' का पहला पार्ट कबीर खान ने जबकि दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' अली अब्बास जफर डायरेक्ट किया था। अली इन दिनों कैटरीना के साथ एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं।
सलमान खान और कैटरीना कैफ अब तक आठ फिल्मों में स्क्रीन पर साथ दिख चुके हैं। दोनों ने युवराज, पार्टनर, मैंने प्यार क्यूं किया, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों में लीड जोड़ी की भूमिका निभाई है। इसके अलावा कैटरीना बॉडीगार्ड फिल्म के टाइटल सॉन्ग में सलमान के साथ नजर आई थीं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्म का रीमेक करेंगी जाह्नवी कपूर? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सुहाना खान की अलीबाग डील पर बवाल, करोड़ों की जमीन को लेकर जांच शुरू

कुछ इंजीनियर तो कुछ 10वीं पास... कितने पढ़े-लिखे हैं ये फिल्म स्टार्स...

अक्षय कुमार जब डिम्पल कपाड़िया के साथ रोमांस करते-करते रह गए

मराठा आंदोलन में फंसी कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, कहा- मुंबई में पहली बार लगी डर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख