आमतौर पर देखा गया है कि जब भी कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित होती है तो सिनेमाघर मालिक टिकट के दाम बढ़ा देते हैं। वे दर्शकों की दीवानगी का फायदा उठाते हैं।
सलमान-शाहरुख-आमिर जैसे सितारों की फिल्मों को देखने के ज्यादा दाम चुकाने होते हैं। हाल ही में हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स' रिलीज हुई थी, जिसके टिकट के दामों में बेहताशा वृद्धि कर दी गई थी।
ईद पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज हो रही है। सलमान का हमेशा टिकट दर कम रखने के पक्ष में रहे हैं, लेकिन कई फिल्मों के वे निर्माता नहीं रहते हैं।
साथ ही फिल्म से अन्य लोग भी जुड़े रहते हैं। इसलिए कई बार सलमान की बात को अनसुना कर टिकट के रेट बढ़ा दिए जाते हैं, लेकिन 'भारत' में ऐसा नहीं होगा।
भारत के टिकट रेट सामान्य दिनों के जैसे ही रहेंगे और सलमान के नाम पर ज्यादा दाम नहीं वसूले जाएंगे। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स ने यह निर्णय लिया है।
सलमान चाहते हैं कि टिकट के रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनकी फिल्म देखने का मौका मिलेगा।
वैसे भी त्योहार का समय है और ऐसे में लोगों से ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है तो ऐसे में उनकी जेब पर और भार डालना उचित नहीं है।