Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की 'दबंग 3' के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया के साथ मचा रहा धूम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान की 'दबंग 3' के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया के साथ मचा रहा धूम
, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (15:53 IST)
देश के दुलारे चुलबुल पांडे के सबसे प्यारे अवतार में सलमान खान वापसी कर रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है।


सलमान खान की दबंग 3 का ट्रेलर रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है क्योंकि यह सोशल मीडिया की ट्रेंड लिस्ट में सबसे टॉप पर तेजी से और लंबे समय तक जगह बनाने वाला ट्रेलर बन गया है।
 
दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च के तुरंत बाद तकरीबन 9 घंटे तक ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। इतना ही नहीं, चुलबुल पांडे को दुनियाभर से खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर ट्विटर की वर्ल्डवाइड ट्रेंडिंग लिस्ट में भी जमकर ट्रेंड कर रहा है।

यही नहीं, यू-ट्यूब पर सबसे तेजी से 1 मिलियन लाइक्स पाने का खिताब भी दबंग 3 के ट्रेलर ने अपने नाम कर लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
सिर्फ देश में नहीं बल्कि दबंग 3 के ट्रेलर ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है, जहां सलमान खान के प्रशंसक अभिनेता के सबसे प्रिय किरदार यानी चुलबुल पांडे पर प्यार और सराहना की बरसात कर रहे है।
 
webdunia
दबंग 3 का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च बीते दिन आयोजित किया गया था और यह सलमान खान द्वारा अपने फैंस को दिया गया एक 'प्री-धमाका' था, जो दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को पसंद आ रहा है। निस्संदेह, दबंग 3 को साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म में से एक माना जा रहा है।
 
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिनभर हंसते रहेंगे आप यह चुटकुला पढ़कर : 7 भाई और हैं...