Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान हाउस फायरिंग केस : लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हमें फॉलो करें सलमान खान हाउस फायरिंग केस : लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (11:04 IST)
Salman Khan house firing case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बीते दिनों हुई फायरिंग में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं अब इस मामले में नया अपडेट आया है। 
 
मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। अनमोल ने ही फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। 
 
मुंबई पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई के साथ रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई को फरार आरोपी बताया गया है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक अनमोल और गोदारा कनाडा में हैं।
 
अभियोजन पक्ष की अर्जी स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के विशेष न्यायाधीश बीडी शेल्के ने अनमोल और गोदारा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक और कलाकार ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा, 16 साल से निभा रहा था यह किरदार