स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। लता जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। लता मंगेशकर की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में थी। हर किसी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सलमान ने लता जी को याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। इस वीडियो में सलमान ने लता जी को अपने अंदाज में गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।
वीडियो में सलमान खान लता मंगेशकर का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वह लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले से फिर ये हंसी रात हो न हो' गा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, 'न कोई आपके जैसा था ना होगा लता जी।'
बता दें कि लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया था। उन्हें कोरोना के साथ निमोनिया भी हो गया था। लता जी कोरोना से जंग तो जीत गईं लेकिन 92 साल की उम्र में जिंदगी की जंग हार गई थीं।