Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, आमिर खान संग शेयर की खास तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Eid 2023

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (16:17 IST)
  • सलमान खान ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
  • आमिर खान संग शेयर की तस्वीर
  • सलमान की फिल्म ईद के मौके पर हुई है रिलीज
 
salman khan wishes fans eid mubarak : देशभर में ईद की धूम है। इस मौके पर हर कोई एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। इस खास मौके पर भी सलमान खान ने आमिर खान संग एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ईद की बधाई दी है।
 
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ आमिर खान नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'चांद मुबारक।'
 
इसके अलावा सलमान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें वह अपने फैंस को ईद मुबारक कह रहे हैं। वीडियो में सलमान फैंस से अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को देखने की अपील भी कर रहे हैं। 
 
बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूमिका चावला की ढेर सारी बातें