सलमान खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स क्या एक फिल्म में नजर आ सकते हैं? ज्यादातर लोग इसे मजाक ही मानेंगे या कहेंगे कि ये असंभव है, लेकिन इस असंभव को संभव करने का माद्दा फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा रखते हैं।
खबर है कि आदित्य चोपड़ा एक फिल्म प्लान कर रहे हैं जो 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में ये सभी कलाकार एक साथ दिखाई देंगे। इसे यश राज फिल्म्स का SPY-UNIVERSE कह सकते हैं। ये सभी कलाकार एजेंट्स के रोल में नजर आएंगे।
सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म 'एक था टाइगर' में एजेंट्स के किरदार निभा चुके हैं और इस फिल्म में उनके इसी रोल का विस्तार होगा। रितिक रोशन 'वॉर' वाले रोल को आगे बढ़ा सकते हैं।
ये वॉर का सीक्वल भी हो सकता है जिसमें सलमान 'टाइगर' और शाहरुख 'पठान' वाले अंदाज में नजर आएं।
फिलहाल यशराज फिल्म्स ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में ये खबर दौड़ रही है।