Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस विदेशी हसीना पर मेहरबान हुए सलमान खान, सूरज पंचोली से है खास कनेक्शन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस विदेशी हसीना पर मेहरबान हुए सलमान खान, सूरज पंचोली से है खास कनेक्शन!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर का गॉडफादर माना जाता है। सलमान ने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को फिल्मों में मौका दिया है और वे काफी हद तक कामयाब हुए हैं। ऐसे कई नाम बॉलीवुड में मौजूद हैं, जिन्हें सिर्फ सलमान खान की बदौलत ही जाना जाता है।
webdunia
Photo : Instagram
सलमान ने कई स्टार्स को इंड्स्ट्री में लॉन्च किया है। डेजी शाह, वरीना हुसैन, सूरज पांचोली, आथिया शेट्टी, प्रणुतन बहल और जहीर इकबाल समेत ऐसे कई नाम हैं, जिन्हें सलमान ने पहचान दिलाई है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सलमान अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 में मशहूर फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी सई को मौका देने जा रहे हैं।
webdunia
Photo : Instagram
अब एक और खबर आ रही है कि सलमान एक विदेशी हसीना पर भी मेहरबान हो गए हैं। हसीना कोई और नहीं बल्कि उनकी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके सूरज पांचोली की ब्राजीलियन गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी हैं। लारिसा और सूरज एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं।
webdunia
Photo : Instagram
खबर है कि सूरज की गर्लफ्रेंड को सलमान की बदौलत एक म्यूजिक वीडियो मिला है। रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो एलबम की शूटिंग जल्द ही लंदन में होने वाली है। इस वीडियो को जाने माने कॉरियोग्राफर मुदस्सर खान डायरेक्ट करेंगे। मुदस्सर सलमान के काफी करीब हैं। 
webdunia
Photo : Instagram
ब्राजील में जन्मीं लारिसा बोनेसी ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2011 में की थी। लारिसा बोनेसी भारत में काम करने से पहले चाइना, अर्जेंटीना और थाइलैंड में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में देसी ब्वॉय फिल्म में लारिसा नजर आ चुकी हैं।
webdunia
Photo : Instagram
सूरज पंचोली और लारिसा बोनेसी की मुलाकात मुंबई के एक जिम में हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों करीब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे कपड़े पहन भगवान के दर्शन करने पहुंचे शिवभक्त अजय देवगन, जमकर हुए ट्रोल