ट्यूबलाइट फ्लॉप... सलमान खान निराश!

Webdunia
सलमान खान के भाई और ट्यूबलाइट में उनके सह कलाकार सोहेल खान का कहना है कि यदि सलमान की कोई फिल्म उनके प्रशंसकों को पसंद नहीं आती है तो वे निराश हो जाते हैं। सलमान का मानना है कि जो दर्शक महंगे टिकट खरीदकर उनकी फिल्म देखने आता है, उसका पैसा वसूल होना चाहिए। 
 
सलमान क्रिटिक्स पर ध्यान नहीं देते हैं। क्रिटिक्स उनकी फिल्मों की बुराई करते हैं या कम रेटिंग देते हैं तो सलमान न बुरा मानते हैं और न परवाह करते हैं। उनका कहना है कि यह क्रिटिक्स का काम है, लेकिन आम दर्शक की राय को वे तवज्जो देते हैं। आम दर्शक फिल्म को सफल अथवा असफल बना कर दर्शा देता है कि उसे फिल्म पसंद आई है या नहीं। 
 
सलमान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'ट्यूबलाइट' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। यह फिल्म घाटे का सौदा साबित हुई है और लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब सलमान की कोई फिल्म फ्लॉप रही हो। फिल्म की जब शुरुआती रिपोर्ट ठीक नहीं आई थी और फिल्म समीक्षकों ने इसे कमजोर फिल्म बताया था तब सलमान थोड़े नाराज भी हुए थे। 
 
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर सलमान बेहद उत्साहित थे। अपनी छवि से हट कर उन्होंने कुछ अलग करने का प्रयास इस उम्मीद के साथ किया था कि दर्शकों को यह पसंद आएगा। कबीर और उनकी जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सफल फिल्में दी हैं। 
 
सलमान का यह प्रयोग दर्शकों को पसंद नहीं आया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। ईद का त्योहार भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया। सूत्रों के अनुसार सलमान निराश हैं क्योंकि आम दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद नहीं आई है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ट्यूबलाइट को दर्शकों ने नापसंद क्यों किया है। 
Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख