Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#Metoo: संध्या मृदुल ने भी लगाया आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप

हमें फॉलो करें #Metoo: संध्या मृदुल ने भी लगाया आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप
मुंबई , बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (16:13 IST)
मुंबई। लेखिका और निर्माता विनता नंदा द्वारा आलोकनाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद अब अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी आलोकनाथ पर एक टेलीफिल्म की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
 
 
टीवी धारावाहिकों बनेगी अपनी बात, स्वाभिमान और कोशिश जैसे धारावाहिकों से मशहूर हुईं मृदुल ने ट्विटर पर एक लंबे नोट में आपबीती साझा की है। उन्होंने कहा कि उनके करियर की शुरूआत में यह घटना घटी और इससे उनका हौसला डगमगाया था। संध्या मृदुला ने कहा कि आलोकनाथ के बुरे बर्ताव की शिकार होने के बाद भी उन्हीं को परेशानियां झेलनी पड़ीं क्योंकि उन्होंने यह झूठ फैलाया कि मेरे साथ काम करना कठिन है।
 
आलोकनाथ ने टेलीफिल्म में मृदुल के पिता का किरदार निभाया था। जिसमें दिवंगत रीमा लागू उनकी मां बनी थीं। इसकी शूटिंग कोडैकनाल में हुई थी। मृदुल ने लिखा है कि एक दिन जब शूटिंग जल्दी समाप्त हो गई और टीम रात को खाना खाने गई तो सीनियर कलाकार ने बहुत ज्यादा शराब पी ली और वहां से चीजें बिगड़ गई।
 
संध्या ने लिखा कि उन्होंने जोर दिया कि मैं उनके साथ बैठूं लेकिन मैं बहुत असहज हो गई। मेरे साथी कलाकारों ने समझा कि क्या हो रहा है और उन्होंने वहां से मुझे निकाला। उन्होंने यह भी बताया कि होटल लौटने के कुछ समय बाद आलोकनाथ नशे की हालत में कमरे तक पहुंच गए। मैंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन नाथ ने धक्का दिया और मेरी तरफ आने लगे। उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया कि मैं तुम्हें चाहता हूं, तुम मेरी हो।
 
मृदुल ने यह भी बताया कि उन्हें टेलीफिल्म के एक दृश्य में ‘बाऊजी’ की गोद में बैठकर रोना था। यह सोचकर ही मैं घबरा गई। उन्होंने इस पोस्ट में सीधे आलोकनाथ को संबोधित करते हुए लिखा है, मिस्टर आलोक नाथ। तुम जानते हो कि यह सच है। जैसा कि कुछ अन्य लोग भी जानते हैं।
 
मृदुल ने कहा कि वह अपने साथ हुए बर्ताव के लिए तो आलोकनाथ को माफ कर सकती थीं लेकिन विनता के साथ जो हुआ, उसके लिए कभी माफ नहीं कर सकतीं। मृदुल ने विनता और तनुश्री दत्ता के प्रति अपना समर्थन भी जताया। विनता नंदा ने हाल ही में आलोक नाथ पर करीब दो दशक पहले दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। तनुश्री दत्ता ने 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिलीप कुमार को जल्दी मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी