बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से गुजरी है। मशूहर मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाई। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की जिंदगी के कई राज भी खुले। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी का वो दौर भी दिखाया गया है जब उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी।
अब संजय दत्त ने अपनी इस ड्रग्स की लत को लेकर खुद बड़ा खुलासा किया है। दरअसल संजय दत्त का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वो अपने ड्रग्स के दिनों की कहानी बता रहे हैं। यह वीडियो चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में संजय दत्त के दिए स्पीच का क्लिप है।
वीडियो में संजय दत्त कहते हैं, ये मेरी जिंदगी का किस्सा है, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि किसी और कि जिंदगी का किस्सा बने। सभी लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। यह आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है। अपनी फैमिली और काम से बड़ा नशा आपको कहीं नहीं मिल सकता। सुबह का समय था और मुझे भुख लगी था। उस वक्त तक मेरी मां गुजर चुकी थीं। मैंने नौकर से कहा कि खाना दे दीजिए। उसने कहा बाबा दो दिन हो गए आपने खाना नहीं खाया, बस सोते रहे।
उन्होंने कहा, मैं बाथरूम में गया और मैंने अपने आपको देख तो मैं मरने की हालत में था। मेरे मुंह और नाक से खून निकल रहा था। वह सब देखकर मैं डर गया और सुबह सात बजे अपने पिता के पास गया और कहा कि मुझे मदद की जरूरत है। मुझे ड्रग्स की लत लग गई है। तो मैं काफी भाग्यशाली था कि मेरे पिता मुझे यहां से अमेरिका पुनर्वास केंद्र ले गए।
वहां मैं दो साल रहा, लेकिन पहले साल मन में ऐसे ख्याल आए कि एक बार दोबारा ट्राई किया जाएगा, लेकिन मैंने कहा नहीं, न करूंगा न करने दूंगा। जब मैं दो साल बाद वापस आया तो एक आदमी ने मुझसे आकर कहा कि बाबा आपसे कोई मिलने आया है। तो मैंने सोचा सुबह सात बजे मुझसे कौन मिलने आया। मैंने देखा कि जो मेरा ड्रग पेडलर था वो मिलने आया था। उसने मुझे ड्रग की पुड़िया दी और बोला ये रख लो फ्री में।
मुझे उस समय एक सेकंड चाहिए था सोचने के लिए कि मैं उस ड्रग को लूं या मना कर दूं। उस एक सेकंड में मैंने तय किया कि अब मैं अपनी जिंदगी में कभी ड्रग नहीं लूंगा। इसके बाद मैंने अपने पिता से भी वादा किया कि आपने मेरी मदद की है कभी न कभी मैं भी युवाओं की मदद जरूर करूंगा। ना मैं ड्रग्स करूंगा, ना करने दूंगा।
सोशल मीडिया पर संजय दत्त का ये वीडियो काफी वायरस हो रहा है। शुरुआती दिनों में जब संजय दत्त को ड्रग्स की लत लगी थी तो उस वक्त वह बड़े स्टार थे। संजय दत्त की पहली गिरफ्तारी भी ड्रग्स की वजह से ही हुई थी।