80-90 के दशक के स्टार जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और सनी देओल एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। ये चारों सितारें एक एक्शन फिल्म में साथ दिखेंगे। वहीं अब इस फिल्म से जैकी, मिथुन, संजय और सनी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	
	 
	फर्स्ट लुक पोस्टर में चारों स्टार सीढ़ियों पर बैठे अलग अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं। पोस्टर में संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल और जैकी श्रॉफ काफी यंग दिख रहे हैं। 
	अभी इस फिल्म केनाम की घोषणा नहीं हुई है। फिल्म का निर्देशन विवेक चौहान करने वाले हैं। वहीं जियो स्टूडियो, अहमद खान और सायरा अहमद खान इसे प्रोड्यूस करेंगे। 
	
		Edited By : Ankit Piplodiya