Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेपोटिज्म पर संजय गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंडस्ट्री नहीं करती भेदभाव, सुशांत सिंह राजपूत को मिल रही थीं फिल्में

हमें फॉलो करें नेपोटिज्म पर संजय गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंडस्ट्री नहीं करती भेदभाव, सुशांत सिंह राजपूत को मिल रही थीं फिल्में
, मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (18:09 IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। इस पर कई सेलेब्रटी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब जाने-माने डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय गुप्ता ने सुशांत को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

संजय गुप्ता ने कहा, “मैं भी आउटसाइर हूं लेकिन मेरा स्वागत किया गया। मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था। लोगों ने इनसाइडर-आउटसाइडर का इश्यू बना दिया है। यहां हर कोई हुनरमंद इंसान का स्वागत करता है। ऐसा बहुत कम होता है कि लोग गैंग बनाकर किसी को बर्बाद करते हो या फिर कहते हो कि इसका काम छीन लेंगे। ऐसा कोई नहीं करता है। भगवान सुशांत की आत्मा को शांति दें लेकिन उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे थे। वो उन्हें कर नहीं रहे थे और यह उनकी च्वाइस थी।”

‘काबिल’ डायरेक्टर ने आगे कहा, “सुशांत सिंह राजपूत एक स्टार थे। सुशांत अपनी फिल्में अपने नाम पर बेच सकते थे। वो एक बैंकेबल स्टार थे और इन दिनों उनके साथ जो हो रहा है, वो बहुत ही दुखद है। मुझे लगता है कि उन्हें और उनके परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए।”



उन्होंने कहा, “हमें हर रोज नेशनल टेलीविजन पर इस विषय पर बात करने की जरूरत नहीं है। हर रोज इस विषय पर नए-नए लोग आकर बात कर रहे हैं। जब सुशांत जिंदा थl तब ये लोग कहां थे? मुझे नहीं लगता है कि जो लोग सुशांत की मौत पर बात कर रहे हैं, वो उससे प्यार करते हैं। हर कोई इसमें विषय में अपने फायदे के लिए बोल रहा है।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय दत्त ने काम से लिया ब्रेक, किस बीमारी के हुए शिकार?