सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने ही वाली हैं। सिम्बा और केदारनाथ नामक दो फिल्में वे कर रही हैं जिसमें से सिम्बा इसी वर्ष 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हो सकती है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा के हीरो हैं रणवीर सिंह। 
 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	फिल्म रिलीज होने के पहले ही सारा सुर्खियों में हैं और लोग उनके बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। हाल ही में सारा अली खान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचीं। नवरात्रि चल रही है और इस खास मौके पर सारा ने वहां जाने का निर्णय लिया। वे माता का आशीर्वाद लेने गई हैं।
	
	सारा ने अपनी इस यात्रा की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने फोटो और वीडियो अपलोड भी किए हैं। वे खच्चर पर सवार होकर माता के दरबार की ओर बढ़ रही हैं। 
	 
	सारा सिंपल लुक में हैं और इस यात्रा में उनकी कुछ खास दोस्त भी उनके साथ हैं।