पिछले काफी दिनों से डेविड धवन की फिल्म 'कुली नबंर 1' के रीमेक की चर्चा हो रही थी। इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आज का दिन, अगले साल आएगा कुली नंबर 1- होगा कमाल। कुली नंबर 1। 1 मई 2020 को रिलीज होगी। पोस्टर में कुली का बैच दिख रहा है।
कुली नंबर 1 की शूटिंग अगस्त 2019 में शुरु होगी। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर 1 कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे।
इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन करेंगे। 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वां 2' के बाद 'कुली नंबर वन' वरुण की अपने पिता डेविड धवन के साथ तीसरी फिल्म है। वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये रीमेक फिल्म नहीं है। इस फिल्म को अडॉप्ट किया गया है।