Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉमेडी शो 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की कोरोना से मौत, 8 लोग निकले पॉजिटिव

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉमेडी शो 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की कोरोना से मौत, 8 लोग निकले पॉजिटिव
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (16:15 IST)
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच टीवी शोज की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो चुकी हैं। शूटिंग सेट पर कई तरह की सावधानियां रखी जा रही हैं, लेकिन फिर भी कोरोना का खतरा बना हुआ है। हाल ही में कॉमेडी शो 'भाखरवाड़ी' के सेट से बेहद बुरी खबर सामने आई है।

 
'भाखरवाड़ी' में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना की चपेट में आने के बाद 21 जुलाई को मौत हो गई। उस वक्त कर्मचारी के साथी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। गाइडलाइन्स के मुताबिक 26 जुलाई से तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई और पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया।
हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनको आइसोलेट कर दिया गया है और इलाज भी शुरू हो गया है। खबरों के अनुसार शो के निर्माता जे डी मजीठिया ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की चपेट में आने से एक कर्मचारी की 21 जुलाई को मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया इस कर्मचारी के साथ एक और सदस्य है जिसे कोरोना होने के कारण अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं गाइनलाइन्स के अनुसार 26 जुलाई तक तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई। भाखरवाड़ी के सेट पर ही क्रू के रहने का इंतजाम किया गया था। सभी को निजी लॅाकर्स दिए गए थे। जिस कर्मचारी का निधन हुआ वह सेट पर शूटिंग की शुरुआत से 13 जुलाई तक सेट पर ही मौजूद था। 
 
जे डी ने बताया कि जिस कर्मचारी की मौत हुई उसका नाम अब्दुल था। वह हमारे यहां टेलर था। 12 सालों से वह हमारे साथ काम कर रहा था। 13 तारीख को उसने कहा कि उसे घर जाना है। 19 तारीख को अब्दुल को काम के लिए बुलाया गया। लेकिन 21 को हमें पता चला कि वो गुजर गए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बंदिश बैंडिट्स' की मुख्य जोड़ी ऋत्विक और श्रेया असल जिंदगी में है नसीरुद्दीन शाह के बहुत बड़े प्रशंसक