विक्रम गोखले को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी, बोलीं- मेरा सपना अधूरा रह गया

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (18:02 IST)
फिल्मी पर्दे के चहेते, अभिनय की खान और दर्शकों के दिल को छू लेनेवाले लीजेंड अभिनेता विक्रम गोखले भले ही आज हमारे बीच नही हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए अद्भुत अदाकारी के नजराने फिल्मी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं। सिंटा ने हाल ही में दिवंगत विक्रम गोखले की आत्मा की शांति के लिए मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक शोक सभा का आयोजन किया। 

 
इस शोक सभा में विक्रम गोखले की पत्नी ऋशाली गोखले के अलावा शबाना आजमी, जॉनी लीवर, सिंटा जनरल सेक्रेटरी अमित बहल, सिंटा खजिनदार अभय भार्गव, संजय भाटिया, स्मिता जयकर, गजेंद्र चौहान, वरुण वडोला, राजेश्वरी सचदेव, रवि झांकल, सुधीर पांडे, दीपक काज़ीर केजरीवाल, अनंग देसाई और सिंटा एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर्स मौजूद थे।
 
डोमिनिक लुकर, जनरल सेक्रेटरी ऑफ फ़िया (FIA) ने एकजुटता दिखाते हुए ग्लोबल यूनियन के पक्ष से कहा कि, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एक्टर्स(FIA), परफॉर्मर्स यूनियंस,गिल्डस और प्रोफेशनल एसोसिएशन का 25 देशों में प्रतिनिधित्व करती हैं और हमे खेद हैं राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता विक्रम गोखले,सिंटा के प्रेजिडेंट और बॉलीवुड के बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के गुजर जाने का।
 
सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने कहा, 'विक्रम जी ने हमारी इंडस्ट्री पर एक गहरी छाप छोड़ी है। सिंटा के अध्यक्ष के रूप में उनके यादगार कार्यकाल में हमने साथ में खूब मस्ती की। वो ऐसी शक्सियत थे जो बहुत सच्चे और सरल थे। विक्रम जी मेरे लिए पिता समान थे। जब मेरे पिता की मृत्यु हुई तो दुख के क्षणों में वह शक्ति के स्तंभ की तरह खड़े थे। बड़े से बड़े स्टार के भी आगे उन्होंने अपने अद्भुत अभिनय का दम दिखाया। ऐसे महान प्रतिभाशाली अभिनेता को मेरा कोटि कोटि नमन। 
 
भावुक हुई शबाना आजमी ने कहा, जब भी मैं विक्रम गोखले जी से मिलती थी, तो मैं उनसे केवल एक सवाल पूछती थी, 'हम साथ में कब काम कर रहे हैं?' वह हमेशा मुस्कुराते और जवाब देते थे, 'जब भी आप कहें।' मुझे इस बात का बहुत दुख है कि विक्रम जी के साथ काम करने का ये सपना मेरा अधूरा रह गया।
 
एक्टर परेश रावल ने कहा कि, विक्रम गोखले का नाम अकेले ही मुझे खुशी की एक जबरदस्त भावना देता है। इतना प्यारा, दयालु और सम्मानित आदमी। उनकी उपस्थिति ने हमें सुरक्षित महसूस कराया। उन्होंने कभी किसी बात और काम को किसी पर थोपा नहीं, केवल एक अनुभवी अभिनेता के रूप में हमारा मार्गदर्शन किया। मैंने थिएटर और फिल्म में उनके प्रदर्शन देखे हैं, और उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन मैं मुख्य रूप से गुजराती थिएटर में काम करता हूं, इसलिए हमें कभी भी मंच पर एक साथ काम करने का मौका नहीं मिला। 
 
बता दें कि विक्रम गोखले भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। उनका निधन 77 वर्ष की आयु में कई अंग विफलता के कारण हो गया था। उनकी कई उल्लेखनीय फिल्में थीं, जिनमें हम दिल दे चुके सनम, अग्निपथ, नटरंग, खुदा गवाह शामिल हैं। उन्होंने इस उद्योग में एक शून्य छोड़ दिया है जो हमेशा मौजूद रहेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ चिरंजीवी की फिल्म विश्वम्भरा का पहला गाना राम राम

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने दिखाई ग्राउंड जीरो के पर्दे के पीछे की झलक, इमरान हाशमी और साईं तम्हणकर की तस्वीरें आईं सामने

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा 44 साल की उम्र में करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, कपिल शर्मा के साथ आएंगी नजर!

ग्लोबल पॉप सीन की स्ट्रीमिंग क्वीन बनीं नोरा फतेही, स्नेक को मिला यूके स्पॉटिफाई चार्ट्स पर 38वां स्थान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख