ज़ीरो की असफलता को भुलाकर शाहरुख खान करेंगे इस फिल्म से जोरदार वापसी

Webdunia
असफलता को भूलाकर कर फिर काम में जुट जाना ही सही रहता है और इसी राह पर चल रहे हैं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान। 21 दिसम्बर को रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ज़ीरो' बॉक्स ऑफिस पर ज़ीरो ही साबित हुई। फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। एक दिन भी फिल्म ने ऐसा कलेक्शन नहीं किया जो शाहरुख खान के स्टारडम के अनुरूप हो। फिल्म अब तक सौ करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। इस फिल्म की नाकामयाबी का तगड़ा झटका बॉलीवुड को लगा है क्योंकि सभी को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। 
 
अगली फिल्म की तैयारी में जुटे 
बहरहाल, शाहरुख खान फिल्म की असफलता को भूला चुके हैं। वे तुरंत ही इससे उबरे और अपने आगे के काम में जुट गए हैं। किंग खान ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है और वो भी बिना समय गंवाए। खबरों के अनुसार वह 'सारे जहां से अच्छा' नामक फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं और तय शेड्यूल से पहले ही शूटिंग शुरू कर देंगे। 
 
राकेश शर्मा की बायोपिक 
सभी जानते हैं कि यह भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक होगी। सारे जहां से अच्छा की शूटिंग मार्च से शुरू होने वाली थी, लेकिन फिल्म का सेट पहले से ही फिल्मसिटी में तैयार हो गया है। अब इसकी शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा तो दूसरा शेड्यूल बाहर शूट होगा। हालांकि फिल्म की अधिकृत घोषणा अब तक नहीं है। 
 
आमिर को ऑफर हुई थी
गौरतलब है कि यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी। आमिर ने आदत के मुताबिक कुछ दिन सोच-विचार किया। वह फिल्म करना चाहते थे, लेकिन दूसरे प्रोजक्ट्स के चलते ऐसा नहीं कर पाए। आमिर ने ही शाहरुख का नाम सुझाया। शाहरुख को भी स्क्रिप्ट पसंद आई और वे फिल्म करने के लिए राजी हो गए। 
 
फिल्म का निर्देशन महेश मथाई कर रहे हैं। निर्माता हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर। फिल्म का बजट भारी-भरकम है। इसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन जल्दी होगा। उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिये किंग खान धमाकेदार तरीके से वापसी करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्पेशल कैमियो करती दिखेंगी जेनिफर विंगेट!

व्हाइट मिडी ड्रेस में दिशा पाटनी का सुपर बोल्ड लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

तनुश्री दत्ता करने वाली थीं सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म, बोलीं- मुझे खाने में कुछ मिलाकर दिया जा रहा था

धड़क 2 को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने वेबदुनिया से की खास बातचीत, बताया खुद को किरदार में कैसे ढाला

बेटे संजय दत्त संग रेखा का नाम जुड़ने पर भड़क गई थीं नरगिस, एक्ट्रेस को बताया था 'चुडैल'

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख