Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

हमें फॉलो करें शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' जब से बनना शुरू हुई है तब से चर्चा में है। पहले तो अपने अनोखे नाम के कारण। फिर फिल्म में काजोल, श्रीदेवी, आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेस गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगी। 
 
फिल्म का जब फर्स्ट लुक जारी हुआ तो बौने शाहरुख को देख सभी दंग रह गए। इसके बाद ईद पर टीज़र जारी हुआ जिसमें शाहरुख के साथ सलमान खान नजर आए। इस टीज़र ने लोगों की दिलचस्पी फिल्म के प्रति बढ़ा दी।

webdunia


फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज होगी और किंग खान के फैंस को फिल्म का इंतजार तो बेसब्री से है ही, वे ट्रेलर का भी उसी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ ही गई। 
 
फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्म 'ज़ीरो' का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे यानी कि दो नवंबर को रिलीज किया जाएगा। यह किंग खान का अपने फैंस के लिए तोहफा रहेगा।

webdunia


आनंद के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और वीएफएक्स में काफी समय लगा है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। 
 
शाहरुख के लिए इस फिल्म की सफलता बहुत अहम है। इसके पहले फैन, जब वी मेट सेजल जैसी उनकी कुछ फिल्में बुरी तरह असफल रही और उनका सिंहासन डोल गया है।

कहा जा रहा है कि 'ज़ीरो' ही ऐसी फिल्म है जिसके जरिये शाहरुख खान अपनी असफलता को दूर भगा सकते हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड हीरोइन हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी बिग बॉस 12 से होने वाली है बाहर!